Jammu-Srinagar National Highway : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक पुल से गिरा- चार लोगों की मौत

Jammu-Srinagar National Highway :

Jammu-Srinagar National Highway : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक पुल से गिरा- चार लोगों की मौत

Jammu-Srinagar National Highway :  जम्मू । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

मृतकों में ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक श्रीनगर से राजस्थान की ओर जा रहा था। यह हादसा वीरवार और शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे झज्जर कोटली इलाके में झज्जर पुल पर घटित हुआ है।

Morning and Evening Walking : सुबह-शाम करते हैं वॉकिंग लेकिन नहीं हो रहा फायदा, आइये जानें

जानकारी के अनुसार कश्मीर से सेबों को लेकर जम्मू की ओर आ रहा ट्रक आरजे13जीबी-5654 झज्जर पुल पर पहले डिवाइडर के साथ टकराया और उसके बाद ट्रक लगभग अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा। ट्रक में सेब लदे होने के कारण वह अधिक दबाव सह नहीं पाया और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU