Jammu and Kashmir : आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान के पार्थिव देह को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई, तीन वर्ष के अंश ने दी मुखाग्नि

Jammu and Kashmir :

Jammu and Kashmir : शहीद जवान के पार्थिव देह को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई, तीन वर्ष के अंश ने दी मुखाग्नि

 

Jammu and Kashmir : सागर !  जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा के क्वायला गांव के सैनिक राजेश यादव का आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान के तीन वर्षीय पुत्र अंश के द्वारा मुखाग्नि दी गयी।


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, श्री गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, तरवर सिंह, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एसडीएम संदीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित हजारों की संख्या में जन समुदाय मौजूद रहा।
सेना के बाबूलाल गुलजार ने बताया कि शहीद राजेश यादव (50) एएससी में पदस्थ थे एवं लेह में सेवारत थे। 23 दिसंबर को आंतकवादियों की मुठभेड़ से राजेश यादव को गोली लगने से वे उपचार के दौरान शहीद हो गये।


Jammu and Kashmir :  अंतिम संस्कार के दौरान एमआरसी सेंटर के सूबेदार जाधव गनेश, नायक सूबेदार देवेन्द्र सिंह सहित 24 जवानों की टुकड़ी ने शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर भोपाल से बंडा क्वायला तक लाये और अंतिम संस्कार कराया। अंतिम संस्कार के दौरान 8 सेना के जवानों ने बोली फायर कर अंतिम श्रद्धांजलि दी।


शहीद राजेश यादव के परिवार में पिता काशीराम, माता रामकली, भाई सुरेश, पत्नी मुन्नी बाई, पुत्री दिव्यांशी एवं बेटा अंश सहित भरा पूरा परिवार है। तीन वर्षीय अंश जो कि नर्सरी में अध्यनरत है एवं 5 वर्षीय दिव्यांशी यादव पहली कक्षा में अध्यनरत है, जबकि पत्नी मुन्नी बाई गृहणी है।


मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री पटेल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रद्धांजलि दी। शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही बंडा की सीमा में प्रवेश किया, तब बंडा से लेकर क्वायला तक लगभग सात किलोमीटर तक पैर रखने की जगह नहीं थी।


Jammu and Kashmir : पूरे रास्ते भर सड़क को पानी से साफ कर पुष्प बिछाये गये थे। सड़क के दोनों तरफ शहीद राजेश यादव की तस्वीर एवं तिरंगा लेकर जब तक सूरज चांद रहेगा राजेश यादव का नाम रहेगा के गगन वेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। चाहे वो स्कूली बच्चें हो, युवा-युवती हो, बुजुर्ग हो, सभी ने बंडा के लाल श्री राजेश यादव के पार्थिक शरीर जो कि तिरंगा से लिपटा हुआ था पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी। शहीद राजेश यादव का वर्ष 2014 में इंडियन आर्मी में चयन हुआ था, जिसके बाद उनकी अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग रही। इस समय वे लेह में पदस्थ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU