Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जारी

Jal Jeevan Mission :

हिंगोरा सिंह

Jal Jeevan Mission : 30 गांव के समुदाय स्तर के हितग्राही ले रहे हर घर जल कार्यक्रम का प्रशिक्षण

Jal Jeevan Mission :  अम्बिकापुर ! जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़ अन्तर्गत भारत सरकार से चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र, एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अंबिकापुर के समन्वय में समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण अम्बिकापुर के एक निजी होटल में 25 सितम्बर तक कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 सितंबर से शुरू किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अम्बिकापुर, सहायक अभियंता एवं ए. सी. ई. संस्था के प्रतिनिधि द्वारा किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आवासीय प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी हासिल कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल“ के उद्देश्य के साथ क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी गांवों नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इन चार दिनों में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन, मिशन के विभिन्न घटक, मिशन के परिचय, सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना बनाना, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, जल संचय, हर घर जल आदि पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

Jal Jeevan Mission :  इस चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी हितग्राहियों का क्षमता वर्धन करना है। प्रशिक्षण में क्लास रूम के साथ-साथ, प्रेजेंटेशन, ऑडियो-वीडियो, खेल-कूद के माध्यम से प्रतिभागियों को जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण के दौरान रविवार को क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी दी गई। ग्राम कार्ययोजना निर्माण कर पानी समिति का गठन किया जायेगा, हर घर जल का सफल संचालन एवं रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की होगी।

Free coaching : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12 वीं के छात्रों के लिए जेईई व नीट की नि:शुल्क कोचिंग

Jal Jeevan Mission :  प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राम कार्य योजना बनाना, जल गुणवत्ता एवं जल जांच प्रक्रिया, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य और 15वें वित्त के प्रावधान आदि पर समूह कार्य पर भी चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौली विकासखंड के 54 प्रतिभागी भागा ले रहें है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में रतनेश सिंह, महेश अग्रवाल, मुकेश कुमार, चैताली मंडल प्रशिक्षण दे रहे हैं एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अम्बिकापुर से विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU