Jagdalpur Rotary Club : रोटरी क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगीता का आयोजन संपन्न

Jagdalpur Rotary Club

Jagdalpur Rotary Club रोटरी क्लब द्वारा शतरंज प्रतियोगीता का आयोजन संपन्न

 

 

Jagdalpur Rotary Club जगदलपुर। रोटरी क्लब द्वारा विश्व शतरंज दिवस के उपलक्ष्य मे जगदलपुर के रोटरी हॉल मे एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन अयाज़ चामडिया ने बताया कि क्लब के वरिष्ट रोटेरियन के कर कमलों से प्रतियोगीता का शुभारंभ किया गया।

एक दिवसीय प्रतियोगिता शालेय स्तर पर कक्षा पांचवी से कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के बीच कराई गई जिसमे करीब 120 प्रतियोगीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। तीन राऊंड मे खेले गये इस प्रतियोगिता मे कई प्रतियोगीयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई प्रतियोगियों ने इस खेल की बारीकियां सीखी ।

रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा पहली बार शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला। इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को खेल का मंच प्रदान करना है ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर शहर,राज्य व देश का गौरव बढ़ा सके ।क्लब द्वारा आगे और बड़े स्तर पर इस प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही ।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जगदलपुर महापौर सफीरा साहू ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह शतरंज में प्यादा आगे बढ़ने के बाद पीछे नहीं लौटता उसी तरह विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निरंतर आगे बढ़ाते रहना चाहिए। इस प्रतियोगिता को कराने में बस्तर शतरंज संघ का विशेष सहयोग मिला।

पार्षद यशवर्धन राव ने भी अपनी बाते रखी।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगीता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 बच्चों को तीन पॉइंट 42 बच्चों को 2 पॉइंट एवं 46 बच्चों को 1 पॉइंट मिलने पर प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। गोल्ड मेडल एवं मोमेंटो पाने वाले बच्चों में मुख्य रूप से अलंकरुता मोहरराना, दिव्यराज झा, गौरक आहूजा,अवनि जेना, अविरल जैन,इशाक पाशा,लव्यआज्योति रूटरी,शिवम शर्मा,अर्णव कुमार झा, आदित्यवर्धन दास, दिव्यांश बाजपाई,मोहम्मद अदनान चमड़ीआ थे।

 

Meerut Braking : डीजे के हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 कावड़ियों की मौत,कई झुलसे

अंत में संस्था सचिव डॉ. मनोज थॉमस ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन रो. सौरभ अरोड़ा ने किया। इस मौके पर मुख्यरूप से नगर निगम आयुक्त एवं शशांक शेंडे भी उपस्थित थे रोटरी ,इनरव्हील, रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU