Jagdalpur news today : राका, सुजाता, टॉफी की बस्तर के जंगलों में अहम भूमिका, अब तक 200 से ज्यादा आईडी को किया निष्क्रिय

Jagdalpur news today :

Jagdalpur news today बचाई है कई जवानों की जान

Jagdalpur news today जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर बस्तर में कई इलाके नक्सल प्रभावित इलाके हैं और इन इलाकों में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कई प्रकार की आईडी लगा रखी है कई बार नक्सलियों के लगाए आईडी की चपेट में आने से कई जवान शहीद हुए हैं कई जवान घायल भी हुए हैं अब बस्तर पुलिस जर्मन शेफर्ड लेब्रा डॉग जैसे प्रजाति को बेहतर ट्रेनिंग के बाद नक्सल इलाकों में उतारते हैं।

https://fb.watch/hKGwyGTrof/?mibextid=RUbZ1f

Jagdalpur news today  जगदलपुर बस्तर में भी तीन पुलिस डॉग्स की अहम भूमिका देखी गई है राका सुजाता टॉफी इन तीनों डॉग्स को जवान जंगल में सर्च अभियान पर ले जाते हैं तब इन तीनों की अहम भूमिका होती है नक्सलियों के लगाए आईडी को खोजने में तीनो पुलिस डॉग्स को महारत हासिल हैं,विगत एक साल की हम बात करें तो एक साल में राका, सुजाता, टॉफी,डॉग ने 200 से ज्यादा नक्सलियों के लगाए हुए !

Jagdalpur news today  आईडी को खोज निकाला यदि यह डॉग्स नहीं होते तो कई जवान नक्सलियों के लगाए आईडी की चपेट में आ जाते सुजाता हत्या लूट डकैती जैसी बड़ी घटनाओं में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया है कि आने वाले समय में और डॉग को लाकर ट्रेनिंग दी जाएगी और नक्सलियों के इलाकों में भेजा जाएगा।

Raigarh News Today : सयुंक्त टीम के हवाले डॉक्टर फायरिंग मामला, देखिये Video

बाइट_सुंदरराज पी., आईजी बस्तर रेंज।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU