Jagdalpur news today : शहर के समस्त डामर रोडों का रिनिवल कोट किया जाए – सुरेश गुप्ता

Jagdalpur news today :

Jagdalpur news today :   अधूरे कार्य शीघ्र पूरा करें नहीं तो होगा उग्र आंदोलन -संजय पांडेय

Jagdalpur news today :  जगदलपुर । भाजपा नगर मंडल एवं पार्षद दल के द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अधीक्षक से मिलकर शहर से जुड़ी जनहित में तीन मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

Jagdalpur news today :  शहर में लोक निर्माण विभाग की ज्यादातर सड़कें खराब हो चुकी हैं पूरे बारिश के दौरान सड़कों में गड्ढे हुए, ऐसे में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन गड्ढों को भरने के लिए अमानक कार्य हुए।

Jagdalpur news today :  विगत 4 वर्षों से शहर के लोक निर्माण विभाग के ज्यादातर सड़कों के ऊपर डामर का रिन्यूअल कोड नहीं होने से, सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है लगातार पिचवर्क से सड़क के गड्ढे भरने से डामर की सड़कें मानो गिट्टी मुरूम की सड़क के समान हो गई है।

दूसरा शहर से लगे हुए कालीपुर बालीकोंटा, कोंडावल, तीतीतरगांव को जोड़ने वाली सड़क धरमपुरा विवेकानंद आश्रम रोड होते हुए हम अकेडमी अटल आवास तक की सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग रखी, और अनुपमा टॉकीज चौक में विगत 8 महीने पूर्व प्रारंभ हुए कार्य जो विगत 5 माह से बंद पड़े हैं इसे तत्काल पूरा करने की बात कही।

Jagdalpur news today :  इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता एके सिंह से बात करते हुए सुरेश गुप्ता ने कहा कि शहर की समस्त लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत ज्यादातर मार्गो में इन 4 सालों में रिन्यूअल कोड कार्य नहीं किया गया है जिससे सरफेस बहुत ही जर्जर हो चुकी है शहर के इन समस्त डामर की सड़कों के ऊपर रिन्यूअल कोड डामर सड़क बनाने की आवश्यकता है, वर्तमान में इन सड़कों में पेच वर्क की वजह से इनका सरफेस खराब हो चुका है जिससे साइकिल, मोटरसाइकिल चलाने के दौरान बैलेंस बिगड़ती है और, दुर्घटनाएं होती है एवं भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ऐसे में ऐसे समस्त सड़कों के ऊपर डामर रिनिवल कोड करने की हम मांग करते हैं, इसके साथ ही अनुपमा चौक के अधूरे कार्य को तत्काल प्रारंभ नहीं किया जाने पर भाजपा नगर मंडल पार्षद दल अनुपमा चौक पर चक्का जाम जैसे कदम जनहित में उठाएगी ।

Jagdalpur news today :  इस अवसर पर संजय पांडे ने धरमपुरा आश्रम मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि धरमपुरा अटल चौक से विवेकानंद आश्रम होते हुए रेडडी मुर्गी फार्म से-कालीपुर मोड़ से-तीतिर गांव मार्ग गुहा निवास से,- हम अकैडमी स्कूल रोड अटल आवास तक लगभग 4 किलोमीटर के इस मार्ग को यथासंभव चौड़ीकरण करने की आवश्यकता है।

शहर से लगे इन गांव में तेजी से आबादी का विस्तार हो रहा है बालीकोंटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कालीपुर में डीपीएस पब्लिक स्कूल, क्रिकेट एकेडमी, हम अकैडमी स्कूल, तीतिर गांव में गायत्री विद्यापीठ स्कूल, कालीपुर में गैस गोदाम के साथ-साथ बहुत बड़ी संख्या में निवासरत आबादी का आवागमन इन मार्गो से शहर की ओर होता है और शहर से स्कूल,- गैस गोदाम-सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक का आना-जाना किया जाता है ऐसे में लगभग 3 मीटर की सड़क होने से असुविधा और दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है इस 4 किलोमीटर की सड़क को चौड़ीकरण करना नितांत आवश्यक है,
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता  सिंह ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि शहर की लगभग33 सड़क रिन्युअल कोट के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्तावित है ।

अनुपमा चौक में भी अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा ।कालीपुर तक रोड चौड़ीकरण के संदर्भों ने कहा कि यह रोड पीएमजीएसवाई की है मैं उनसे टीएल की बैठक में चर्चा कर सकूँगा । भाजपा ने भी उन्हें समय प्रदान करते हुए , 10 दिवस का समय देते हुए कहा है कि निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की व्यवस्था करें ,अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

Jagdalpur news today :  तीनों मांगों को लेकर नगर मंडल और भाजपा पार्षद दल ने ज्ञापन देकर पीडब्ल्यूडी से चर्चा की इस अवसर पर बाबुल नाग,आरेन्द्र सिंह आर्य, पार्षदगण दिगम्बर राव राजपाल कसेर,अभय दीक्षित,शशिनाथ पाठक,रोशन झा, आशुतोष प्रसाद आचार्य अतुल कौशल,शम्भू नाग, महेंद्र पटेल प्रेम यादव ,अमर झा सतीश वाजपेयी मयंक नथानी,दीपेश बघेल आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU