jagdalpur news today डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत बस्तर पुलिस की कार्यवाही

jagdalpur news today

jagdalpur news today  डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत बस्तर पुलिस की कार्यवाही

  jagdalpur news today  जगदलपुर !   उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर में डी0जे0 संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है।

  jagdalpur news today  ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर में दिनांक 06.12.2022 को महादेव घाट के एक शादी समारोह के दौरान डी0जे0 साउण्ड सिस्टम बहुत अत्यधिक आवाज में बजा रहा है कि सूचना प्राप्त हुआ है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में  टीम सूचना तस्दीक हेतु मौके पर रवाना किया गया।

jagdalpur news today  टीम द्वारा मौके पर पहॅुच कर, प्राप्त सूचना अनुसार महादेव घाट साउण्ड सिस्टम बजाने वाले मुख्य व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम-धनेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व0 सुरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी पावर हाउस चैक विजय वार्ड, जगदलपुर का रहने वाला बताया।

jagdalpur news today जिनके द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देशों का अवहेलना करते हुये देर रात्रि में अत्यधिक साउंड सिस्टम डी0जे0 बजाते पाये जाने पर, डी0जे0 संचालक से (साउण्ड सिस्टम) 01 नग एम्लीफायर, 02 नग साउण्ड सिस्टम बाॅक्स को जप्त कर, आरोपी के खिलाफ धारा 291 भादवि0, 4,5,15 छ0ग0 कोलाहल अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU