Jagdalpur News साप्ताहिक अवकाश लागू करवाने श्रम अधिकारी से मिले जनसभा के प्रतिनिधि मंडल

Jagdalpur News

Jagdalpur News साप्ताहिक अवकाश लागू करवाने श्रम अधिकारी से मिले जनसभा के प्रतिनिधि मंडल

Jagdalpur News जगदलपुर । जनसभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज दिनांक 10 नवम्बर 2022 को ज़िलें के श्रम अधिकारी से सौजन्य भेंट करते हुए नगर में अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश मंगलवार के दिन लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

Jagdalpur News गौरतलब होकि इससे पूर्व भी जनसभा के कामगार इकाई कामगार सभा द्वारा पूर्व पदस्थ ज़िला श्रम अधिकारी सहित नगर निगम आयुक्त व कलेक्टर से अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश लागू करवाने की मांग की गई थी।

जमसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने बताया कि गुमास्ता अधिनियम और श्रम विभाग के नियमानुसार अनुसार नगर के दुकानों में अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश देने के नियम का पालन नही किया जा रहा है।

Jagdalpur News छत्तीसगढ़ दुकान व स्थापना / गुमास्ता अधिनियम अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र में खास रूप से मुख्य मार्ग व गोलबाजार क्षेत्र में अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश का पालन नही हो रहा है। इस हेतु नगर पालिक निगम, जगदलपुर के आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया था परंतु उनके द्वारा न्यायसंगत कोई भी कार्यवाही अब तक नही की गई है।

नवपदस्थ श्रम अधिकारी से मिलकर आज पुनः श्रम कानून के अनुसार निगम क्षेत्र में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश मिल सकें इस हेतु उचित कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने वालों में डॉ. अरुण पाण्डेय्प्र देश अध्यक्ष – जनसभा के साथ वरिष्ठ साथी चंचलमल जैन, हीरा भंसाली, कोमल व अन्य साथी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU