Jagdalpur latest news चंगू-मंगू ने मचा रखी है खलबली

Jagdalpur latest news

Jagdalpur latest news बस्तर में महुए की महक के बीच राजनीति की अनोखी धमाचौकड़ी 

Jagdalpur latest news जुबानी जंग के दौर में एक दूसरे को खुली चुनौती देने लगे हैं राजनेता

 

Jagdalpur latest news
Jagdalpur latest news चंगू-मंगू ने मचा रखी है खलबली

Jagdalpur latest news जगदलपुर. बस्तर की फिजा इन दिनों महुए की भीनी- भीनी महक के बीच अनोखी राजनैतिक धमाचौकड़ी से भी लबरेज नजर आ रही है. यहां की सियासत में “चंगू – मंगू” ने खलबली मचा रखी है. हर आम और खास की जबान पर चंगू मंगू की ही चर्चा है.

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Jagdalpur latest news वहीं आरोप प्रत्यारोपों के दौर में कांग्रेस और भाजपा के नेता एक – दूसरे को नीचा दिखाने तथा चुनौती देने में भी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं. और बस्तर की अवाम इस सियासी खेल का लुत्फ़ उठाने में मशगूल दिख रही है.

Jagdalpur latest news दरअसल छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा नेताओं पर की गई टिप्पणी ने बस्तर की राजनीति में खासी हलचल मचा रखी है. नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल हाल ही में दो दिनों के बस्तर प्रवास पर आए थे.

Jagdalpur latest news उनके इस दौरे का मकसद 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए यहां के पार्टीजनों में नई ऊर्जा का संचार करना था. लेकिन कोंटा विधायक एवं छ्ग शासन के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने अपनी टिप्पणी से इसे नया मोड़ दे दिया. श्री लखमा ने कहा था कि अरुण साव और नारायण चंदेल का अपना कोई वज़ूद और राजनैतिक पहचान नहीं है. ये दोनों नेता तो चंगू मंगू हैं और सैर सपाटे के लिए बस्तर आए हैं.

Jagdalpur latest news साव और  चंदेल बस्तर की सभी बारह सीटों पर जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को दे गए थे.  लखमा के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने करारा पलटवार किया. श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस में चंगू – मंगुओं की बड़ी फौज है. इस पार्टी में चाटुकारों की ही पूछ परख होती और परिवारवाद हावी है.

Jagdalpur latest news
Jagdalpur latest news चंगू-मंगू ने मचा रखी है खलबली

कश्यप का यह बयान आया ही था कि  लखमा ने चुनौती भरे बयान वाले बारूद का तोप दाग दिया. उन्होंने कहा है कि भाजपा के बस्तर आए दोनों नेता यहां की सभी बारह सीटों पर जीत का दम भर गए हैं. दोनों नेताओं को मेरी चुनौती है कि उनमें अगर सही में दम है, तो मेरी कोंटा सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं.

बारूद की गंध, बयानों का बम

Famous Sculptor in Delhi दिल्ली में नामचीन मूर्तिकार किशोर की काँस्य मूर्तिकला का हुआ प्रदर्शन

नक्सल प्रभावित बस्तर की आबो हवा में महुए की महक के साथ ही नक्सलवादियों और सुरक्षा बलों के बीच होने वाली फायरिंग से उठने वाली बारूद की गंध भी घुली रहती है. अब जवानों के बूटों की धमक के बीच राजनीति की अजीबोगरीब धमाचौकड़ी भी सुनाई देने लगी है. होटलों, पान ठेलों में चंगू मंगू की ही चर्चा है युवक अपने दोस्तों को चंगू मंगू की संज्ञा देकर छेड़ने लगे हैं. कुल मिलाकर बस्तर की राजनीति फिलहाल चंगू मंगू के मकड़जाल में उलझी सी प्रतीत हो रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU