Jagdalpur latest news : इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बांधी गई फौजी भाइयों की कलाई में राखी

Jagdalpur latest news

Jagdalpur latest news  सैनिकों को राखी बांध मांगा रक्षा का वचन

 

Jagdalpur latest news  जगदलपुर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा जगदलपुर स्थित बटालियन 80 में शनिवार को हमारे सैनिक भाइयों के लिए इनर व्हील क्लब की बहनों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बहनों ने बड़ी संख्या में सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर सरहद की रक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा का वचन लिया।

Jagdalpur latest news  बहनों की राखी से सेना के जवानों की कलाई भर गई। सैनिक भाइयों के माथे पर बहनों ने तिलक लगाए, आरती उतारी,मुंह मीठा कराया और फिर कलाइयों पर रंग बिरंगी राखियां बाँधी। जवानों ने भी बदले में उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।

इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बटालियन 80 में जाकर सैनिक भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

80 बटालियन के कमांडेंट विक्रम सिंह, कमांडेंट सदन कुमार, मकसूद आलम डिप्टी कमांडेंट, हेमराज असिस्टेंट कमांडेंट एवं डॉक्टर वेंकट विकास मेडिकल ऑफिसर को इनर व्हील की बहनों ने मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। 80 बटालियन के 100 से अधिक सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा गया। इस दौरान कई सैनिकों की आंख भर आई।

कमांडेट विक्रम सिंह ने कहा इनर व्हील परिवार घर जैसा लग रहा है। यहां के बहनों ने जो प्यार दुलार व सम्मान दिया इसे हम सैनिक भाई नहीं भुला पाएंगे। यह कहते हुए उनकी आंखें भर आई।

इनर व्हील क्लब अध्यक्षा ममता राणा ने कहा देश की सुरक्षा में लगे जवानों को यह आयोजन विश्वास दिलाता है कि वे अपने घरों से दूर जरूर है लेकिन देश का हर व्यक्ति उनके साथ है।

सचिव डॉक्टर सरिता थॉमस ने कहा सैनिक अपने घरों से दूर है उनको यह एहसास दिलाना कि उनका परिवार आसपास ही है।

मंच संचालन करते हुए डॉ श्रृंखला जैन और दीपिका सोनी ने हमारे फौजी भाइयों के लिए राखी के कार्यक्रम की रुपरेखा बताया गया। मनीषा राजपुरिया और सुनीता बोथरा ने धन्यवाद देते हुए कहा हमारे फौजी भाइयों के लिए हमें हर वर्ष राखी बांधने का सौभाग्य प्राप्त होता है। हम उनके आभारी हैं। जिससे हमारी इनर व्हील की बहने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।

Raipur Railway Division : रेल प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब की रानू दुबे, उषा गोंदी, अल्का गुप्ता,डॉ सुषमा झा,सारिका चिंचोलकर, लवी सूरी, अरुणा जोबनपुत्रा,नूतन जैन,लाइबा चामड़िया, दिव्या कृष्णमूर्ति, निशा संघाणी, रीता माने, एकता सरडे,स्वाति मूलचंदानी,अन्नू शर्मा, उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU