Video – Jagdalpur Flooding News : बाढ़ पीड़ित महिलाओं को साड़ी और 70 लोगों को खाने की व्यवस्था, उन्हें हौसला रखने को कहा !

Jagdalpur Flooding News :

Jagdalpur Flooding News : बाढ़ पीड़ित महिलाओं को साड़ी और 70 लोगों को खाने की व्यवस्था, उन्हें हौसला रखने को कहा !

Jagdalpur Flooding News : जगदलपुर . आज दिनांक 10 अगस्त दिन बुधवार को गणपति रिसोर्ट वाली बाढ़ इलाके में अपना घर के सदस्यों ने पीड़ित महिलाओ को साडी देकर समस्या में हौसला रखने को कहा !

Jagdalpur Flooding News : वही साड़ी वितरण के दौरान दोपहर को समय 2:00 बज रहे थे इसी लिए हमने पीड़ित लोगो से, पूछा क्या आपने खाना खाया फिर सभी लोगो ने एक स्वर में कहा नहीं अभी कैसे खाना बनाएंगे बस यह समस्या देखते ही तुरंत हमारे समूह के सदस्यों द्वारा तत्काल लगभग 70 लोगो के लिए दाल, चांवल, एवं सोयाबीन बड़ी सब्जी हेतु सामग्री मुहैय्या करवाए तब जाकर बाढ़ पीड़ित लोगो ने एक साथ खाना बनाकर खाएंगे की बात को कहे !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Jagdalpur Flooding News : सवाल यह है की आखिर बाढ़ पीड़ितों की ओर जिला प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं ! अन्य सामाजिक संघटनो द्वारा लगातार साहयता किया जा रहा है ! किन्तु जिम्मेदारों से यह अनदेखी कैसी ! जिला प्रशासन को इस गंभीर समस्या हेतु जमीनी स्तर में आकर स्वास्थय सेवा, अन्न सेवा, व रहने की अछि व्यवस्था जिला प्रशासन को देनी चाहिए !

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित :-

Jagdalpur Flooding News :  अपना घर के सदस्य नरेंद्र भवानी, सतीश वानखड़े, विक्रम लहरे, तरुण सेन, सोनू बनर्जी, विनोद जॉन, सूरज सागर एवं अन्य ग्रामीण साथी उपस्थित रहे !

also read : Har Ghar Tringa : हर घर तिरंगा कार्यक्रम में स्वच्छता एंबेसडर भी करेगा जागरूकता कार्यक्रम -सुरेश गुप्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU