Jagdalpur Collector : कलेक्टर ने आईटीआई भवन में आयोजित रोजगार मेला का किया निरीक्षण, देखिये Video

Jagdalpur Collector :

Jagdalpur Collector कलेक्टर ने आईटीआई भवन में आयोजित रोजगार मेला का किया निरीक्षण

Jagdalpur Collector जगदलपुर !   कलेक्टर विजय दयाराम के.ने रोजगार मेले में शामिल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन और संयम के साथ रोजगार के मिले अवसर का लाभ लें।

उन्होंने मेला में शामिल कंपनियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक योग्यता के साथ अनुभव के मापदंड को थोड़ा शिथिल करने को कहा। ताकि जिले के अधिक-अधिक युवाओं को अवसर मिले। कलेक्टर ने रोजगार मेला में शामिल युवाओं को  शुभकामनाएं भी दी।

कलेक्टर  विजय के बस्तर जिले में प्रभार लेने के बाद उनके मार्गदर्शन में अब तक तीन बार रोजगार मेला का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 1500 लोंगों ने हिस्सा लिया मेला में शामिल कंपनियों ने 327 लोंगों का चयन कर रोजगार भी दिया है।

शुक्रवार को जगदलपुर के आईटीआई भवन में आयोजित रोजगार मेला में सनरे लेबोरेटरी प्राईवेट लि., महिंद्रा शो रूम, एयरटेल पेमेंट बैंक, सिक्युरिटी गार्ड के साथ 4 अन्य कंपनियों के द्वारा लगभग 190 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया की जा रही थी। इस रोजगार मेला में कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को भी अवसर देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Water Resources Department Bhanupratappur : जल संसाधन विभाग में करोडों की भ्रष्टाचार होने की शिकायत

कौशल विकास के अधिकारी ने बताया कि जिले में बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों को  8 बैच के माध्यम से आठ कोर्स में 230 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर रोजगार अधिकारी  आर पी नेताम, कौशल विकास के सहायक संचालक  शरद चंद गौढ़,आईटीआई  संस्था के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU