Jagdalpur City : मोबाईल टॉर्च जलाने से नही होगा शहर साफ-अरुण पाण्डेय

Jagdalpur City :

Jagdalpur City मोबाईल टॉर्च जलाने से नही होगा शहर साफ-अरुण पाण्डेय

 

Jagdalpur City जगदलपुर। सड़क और चौराहे में दुकान बंद होते ही व्यापारियों द्वारा अपने संस्थान का दिन भर का कचरा फेंक दिया जाता है। ऐसे सभी व्यवसायियों पर कड़ी कार्यवाही और जुर्माना करने से जगदलपुर शहर जल्द साफ होगा।

Jagdalpur City  निगम प्रशासन द्वारा नगर में जागरूकता के लिए रेली निकाले जाने और पुनः इसमें सरकारी पैसे की बरबादी होते देख जनसभा संगठन के अध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकारी मद से लगातार स्वच्छता के नाम पर होर्डिंग, रंगोली, व सांस्कृतिक कार्यक्रम करके पैसा खर्च करने का आरोप लगाया हैं।

उनका कहना है कि शहर के अधिकतर व्यापारी रात्रि होते ही जब अपने दुकान बंद करते हैं तब सड़को और चौराहों पर उनके संस्थानों का कचरा डाल दिया जाता है। चाय वाले हो या पान दुकान वाले, सब्जी फ़ल वाले या बड़े व्यवसाय करने वाले सभी संस्थानों का यही हाल है।

Jagdalpur City जनसभा के अध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने निगम आयुक्त दिनेश नाग को सुझाव देते हुए कहा है कि नगर भर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने का दावा प्रशासन और पुलिस विभाग करती है।

उन्ही कैमरों की मदद से निगम प्रशासन द्वारा क्यों नही देखा जाता की कौन सड़क और चौराहों पर कचरा डाल रहा है, और ऐसा करने वाले पर कड़ी कार्यवाही के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जावे तो जल्द स्वच्छ शहर का सपना साकार होगा।

Jagdalpur City व्यवसायियों द्वारा अगर कचरा डालना बंद नही किया जाता है तब उनका गुमास्ता रद्द कर देना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा की जो सफाई कर्मचारी कचरा उठाते हैं उन्हें सरकारी दर अनुसार वेतन दिया जाना चाहिए। कम वेतन मिलने के कारण भी कर्मचारियों की स्वच्छता के प्रति उत्साह स्वतः कम होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU