Dhamtari : सचिवों की आवाज़ बुलंद करने सड़क से सदन तक लड़ेंगे हम – रंजना साहू

Dhamtari :

Dhamtari कंगाली के कगार पर छत्तीसगढ़ प्रदेश

Dhamtari :

Dhamtari धमतरी !   छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीयकरण पूर्ण नही होने से प्रदेश के दस हज़ार से अधिक पंचायत में कार्यरत सचिव 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, जिसके कारण पंचायती क्षेत्र के सभी कार्य अवरुद्ध हो गए है, इससे अनेक समस्याएं विकास कार्यों में आ रही है ।

Jagdalpur City : मोबाईल टॉर्च जलाने से नही होगा शहर साफ-अरुण पाण्डेय

Dhamtari  प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ ब्लॉक,धमतरी के सचिव साथी के प्रदेश सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, सभी से मुलाकात कर विधायक रंजना साहू ने उनकी मांगों का समर्थन किया और मांगों का समर्थन कर हौसला अफजाई करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा कि सचिवों की आवाज़ बुलंद करने सड़क से सदन तक हम लड़ेंगे, और इस गूंगी बहरी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को कुंभकरणी नींद से जगायेंगे, कांग्रेस राज्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश कंगाली के कगार पर हैं ।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Dhamtari  आज हमारी युवा प्रशासनिक पद नहीं निकलने पर नौकरी की तलाश में बेरोजगार बैठे हैं, तो दूसरी ओर अर्धशासकीय कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सहित अन्य सभी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने कर चुके हैं, जिस पर लाठियां बरसाई गई है, एक माह से पंचायत सचिव शासकीय करण की मांग को लेकर हड़तालरत है, किंतु इनकी मांगों को आज तक राज्य सरकार ने सिर्फ अनसुना किया गया है ।

Dhamtari  इस संघर्ष में यथासम्भव योगदान देने का आश्वासन विधायक रंजना साहू ने दिया। इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ के हड़ताल का समर्थन करने जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, प्रदेश भाजयुमो सदस्य जय हिंदुजा, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, नीलू रजक पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU