Jagdalpur : भाजपा की शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा आरंभ,देखिये Video

Jagdalpur :

Jagdalpur वीर गुण्डाधुर के जन्म स्थान ग्राम नेतानार से सम्मान यात्रा का हुआ शुभारंभ

भाजपा अजजा मोर्चा द्वारा आयोजित यात्रा बस्तर के आधा दर्जन से अधिक विधानसभा से गुजरेगी

Jagdalpur जगदलपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बस्तर द्वारा शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा का आज शुभारंभ किया गया। जो मध्य बस्तर और दक्षिण बस्तर के सभी क्षेत्रों से गुजरेगी। शहीद वीर गुण्डाधुर के जन्मस्थान ग्राम पंचायत नेतानार में विधिवत पूजा माल्यार्पण कर पुरखौती सम्मान यात्रा का आरंभ पार्टी ध्वज दिखा कर किया गया।

भाजपा अजजा मोर्चा द्वारा आयोजित शहीद वीर गुण्डाधुर पुरखौती सम्मान यात्रा समूचे बस्तर में कोंटा विधानसभा, दंतेवाड़ा विधानसभा, बस्तर विधानसभा, चित्रकोट विधानसभा, नारायणपुर, कोण्डागांव व जगदलपुर विधानसभा का भ्रमण करेगी।

Bhilai news update केम्प दो गायत्री मंदिर में कन्या कौशल शिविर, कन्याएं सीख रहीं व्यक्तित्व निमार्ण के गुर, शांतिकुंज हरिद्वार की डॉ. कुंती साहू दे रहीं प्रशिक्षण, सुंस्कारित कन्या समाज व देश को देती हैं सही दिशा : डॉ. कुंती दीदी

पुरखौती सम्मान यात्रा के शुभारंभ के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाउ कश्यप,जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी,लच्छू राम कश्यप, राजाराम तोड़ेम, नंदलाल मुडामी,योगेंद्र पांडे,रामाश्रय सिंह,महेश कश्यप,धरमुराम मंडावी, रैतूराम बघेल, सतीश सेठिया, नीलाम्बर सेठिया, सतीश बाजपेयी,चैतूराम नाग, मंगतूराम कश्यप, रैदु नाग,श्रवण ठाकुर, शिव सूर्यवंशी ,रामप्रसाद, अमल बैस, महादेव,मानसिंह,प्रकाश नागेश,सदानाग,सदा बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU