Bhilai news update केम्प दो गायत्री मंदिर में कन्या कौशल शिविर, कन्याएं सीख रहीं व्यक्तित्व निमार्ण के गुर, शांतिकुंज हरिद्वार की डॉ. कुंती साहू दे रहीं प्रशिक्षण, सुंस्कारित कन्या समाज व देश को देती हैं सही दिशा : डॉ. कुंती दीदी

Bhilai news update

रमेश गुप्ता

Bhilai news update केम्प दो गायत्री मंदिर में कन्या कौशल शिविर

Bhilai news update भिलाई। केम्प दो गायत्री मंदिर ट्रस्ट के बैनर तले सन्त रविदास वार्ड स्थित गायत्री मंदिर में कन्या कौशल शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ गायत्री चेरिटेबल के जिला समन्वयक एसपी सिंह, लोकनाथ साहू व मंदिर ट्रस्टी पूर्व साडा सदस्य समय लाल साहू ने मां गायत्री की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

उद्घाटन अवसर पर जिला समन्वयक सिंह ने कहा कि कन्या शक्ति आज पाश्चात्य संस्कृति की ओर उन्मुख होती जा रही हैं, जिनमें भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने व जीवन जीने की कला सिखाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचीं टोली नायक डॉक्टर कुंती साहू 130 कन्याओं को स्वस्थ, तन्दरुस्त, बौद्धिक कुशाग्र, सेवाभावी व स्वावलम्बन गुणयुक्त बनाने प्रशिक्षण दे रहीं हैं। डॉक्टर कुंती का मानना है कि संस्कारित शिक्षा से आज की कन्या सीता, शकुंतला, कल्पना चावला व सरोजनी नायडू जैसे बन समाज व देश को सही दिशा प्रदान कर सकती हैं।

Bhilai Breaking : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

शिविर को सफल बनाने में मंदिर ट्रस्टी तूफानी शर्मा, शारदा गोयल, लखनु साहू, शांता साहू, रामेश्वरी सिन्हा व पूर्व पार्षद रामबाई वर्मा का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU