Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

Jagannath पूरी: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण Jagannath Temple प्रशासन  से ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के मंदिर का ‘भीतर रत्न भंडार’ खोलने की अपील की है

Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?
Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

Also read :Rupee against dollar : डालर के मुकाबले रुपया

ASI के अधीक्षण पुरातत्वविद् ने SJTA के मुख्य प्रशासक को लिखे गए latter में कहा कि रत्न भंडार (कोषागार) के आंतरिक कक्ष को इसकी स्थिति और संरचना पर जलवायु के किसी भी संभावित प्रभाव का निरीक्षण करने के लिए खोलने की जरूरत है

ASI ने सूबे के कानून विभाग और पुरातात्विक अनुसंधान एवं देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए जिम्मेदार प्रमुख संगठन के महानिदेशक को भी इस latter की कॉपी भेजी हैं।

Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?
Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

ASI का यह पत्र मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख गजपति महाराज दिव्यसिंह देब द्वारा ‘रत्न भंडार’ को खोलने का अनुरोध किए जाने के बाद आया है।

Also read  :https://jandhara24.com/web-stories/pawan-singhs-affair-with-smrity-sinha/

मंदिर प्रबंधन समिति ने 6 जुलाई को हुई अपनी मीटिंग में रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष को खोलने का मुद्दा भी उठाया था। जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कम से कम दो कक्ष हैं।

Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?
Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

मंदिर सूत्रों के अनुसार, ‘बाहर भंडार’ में देवी-देवताओं द्वारा हर दिन धारण किए जाने वाले कीमती आभूषण रखे जाते हैं, जबकि ‘भीतर भंडार’ में अन्य जेवरात सहेजे गए हैं।

उड़ीसा high court के निर्देश पर अप्रैल 2018 में ‘रत्न भंडार’ के भीतरी कक्ष को खोलने की कोशिश की गई थी, किन्तु, चाबी न मिलने की वजह से इसमें सफलता हासिल नहीं हो सकी थी।

Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?
Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर के ख़ज़ाने में कितना धन ?

लिहाजा ASI, अधिकारियों, पुजारियों व अन्य लोगों की एक टीम ने बाहर से ही रत्न भंडार का निरीक्षण किया था।’ इससे पहले, भगवान Jagannath Temple का ‘रत्न भंडार’ 1978 और 1982 में खोला गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU