जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में टेंट हाउस और आवासीय भवन पर हुई भीषण बमबाजी और पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों ने लगातार दो दिनों तक इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बमबाजी और पथराव की घटनाओं को अंजाम दिया था।
यह पूरा मामला घमापुर थाना क्षेत्र के लाल मीठी चुंगी चौकी अंतर्गत भगवानदास टेंट हाउस से जुड़ा है, जहां दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने ताबड़तोड़ बम फेंके और पत्थरबाजी की। लगातार दो दिन चली इस हिंसक वारदात से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया था। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं।
पीड़ित पूनम थदानी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह ठाकुर और उनके परिजन इस बमबाजी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पहले पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद डर के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा। जब वे एक घंटे बाद लौटे तो 20 से 25 युवक मौके पर मौजूद थे, जिनमें जित्तू ठाकुर, छोटू ठाकुर, भैयालाल, यश ठाकुर, हर्ष, पीयूष और राजवीर शामिल थे।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने तीन मंजिला इमारत को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ। बम धमाके में जैस्मिन नामक बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच के बाद बमबाजी में शामिल पाए गए दो आरोपियों राजेश ठाकुर उर्फ भैया और राजेंद्र ठाकुर उर्फ छोटू पर NSA लगाया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।