नई दिल्ली। केरल में वीआईपी नंबरों का क्रेज जारी है। एर्नाकुलम निवासी आईटी उद्यमी वेणु गोपालकृष्णन ने अपनी नई मैट ऑलिव ग्रीन कलर की लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो के लिए २५ लाख रुपये देकर वीआईपी नंबर KL-07-DH-7000 हासिल किया। यह केरल की पहली लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो है तथा कंपनी की पहली हाइब्रिड सुपरकार भी है।
परिवहन विभाग की ऑनलाइन बोली २५ हजार रुपये के रिजर्व प्राइस से शुरू हुई और अंततः २५ लाख रुपये पर वेणु गोपालकृष्णन ने इसे अपने नाम कर लिया।
इससे पहले इसी वर्ष वेणु ने अपनी लैंबॉर्गिनी उरुस के लिए ४५ लाख रुपये में KL-07-DG-0007 नंबर खरीदा था। उसी बोली में थॉमसन साबू ने KL-07-DG-0001 नंबर २५ लाख रुपये में हासिल किया था।