Issue of new ration card- विधायक चातुरी नंद ने विस में उठाया नवीन राशनकार्ड और लंबित पेंशन प्रकरणों का मुद्दा

 वर्ष 2024-25 में बनाए गए 6543 नवीन राशनकार्ड

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नवीन राशनकार्ड और लंबित पेंशन प्रकरणों का मुद्दा उठाया।
विधायक चातुरी नंद के सवाल में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने लिखित जवाब में जानकारी दी कि नवीन राशनकार्ड बनवाने हेतु वर्ष 2023-24 में 489 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से परीक्षण उपरांत पात्र पाए जाने पर 489 नवीन राशनकार्ड जारी किये गये। विधायक चातुरी नंद के एक अन्य सवाल के जवाब में समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने लिखित जवाब में बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 3996.30 लाख, वर्ष 2022-23 में 4078.90 लाख, वर्ष 2023-24 में 5696.25 लाख और वर्ष 2024-25 में 5892.20 लाख रूपये का आबंटन महासमुंद जिले को प्राप्त हुआ था। मंत्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2024-25 तक विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 15193 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 13973 आवेदन को पात्र एवं 1220 आवेदनों को अपात्र घोषित किया गया है।
मंत्री के जवाब में यह भी जानकारी आई कि कई गांवों में वर्ष 2024-25 में पेंशन के एक भी आवेदन प्राप्त ही नहीं हुए है। इन गांवों में प्रमुख रूप से ग्राम मोखापुटका, लाती, गेर्रा, गोहेरापाली, अर्जुन्डा, टेमरी, अमरकोट, अन्तर्ला, अंतर झोला, नवरंगपुर, जलगढ़, जोगनीपाली, तोरेसिंहा, तोशगांव, चट्टीगिरोला, चारभांठा, चकरदा, छुईपाली, दर्राभाटा, दामोदरहा, सलडीह, सानपांधी समेत 3 दर्जन से अधिक गांवों में पेंशन के एक भी आवेदन साल 2024-25 में प्राप्त नहीं हुआ है। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि जन संपर्क दौरे और जन चौपाल के दौरान पीएम आवास, पेंशन स्वीकृति और नवीन राशनकार्ड के ज्यादातर आवेदन प्राप्त होते है इसलिए मैने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।
विधायक नंद ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्षेत्र के 3 दर्जन से अधिक गांवों में साल 2024-25 में पेंशन के एक भी आवेदन प्राप्त ही नहीं हुए। इस सम्बन्ध में जल्द ही सीईओ को लेटर जारी कर पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद जमीन से जुड़ी जनप्रतिनिधि है जो क्षेत्र के जनमानस से हमेशा मिलती रहती है लिहाजा जनहित के मुद्दे उनके जानकारी में सहज ही होते है।

Related News