non-executive directors of Reliance: रिलायंस के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने ईशा, आकाश और अनंत

non-executive directors of Reliance

नीता अंबानी अब बोर्ड का हिस्सा नहीं, फैसले को बोर्ड की मंजूरी

मुंबई। ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद आरआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार यानी 28 अगस्त को मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपॉइंट किया।
इसके साथ ही नीता अंबानी के इस्तीफे को भी बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन की भूमिका में बनी रहेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी आरआईएल बोर्ड बैठकों में शामिल होती रहेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन को ज्यादा समय देने के लिए कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिया है।

तीनों को फाउंडर की मानसिकता विरासत में मिली

इससे पहले पिछले साल आरआईएल की 45वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि आकाश और ईशा ने जियो और रिटेल में नेतृत्व की भूमिका निभाई है। वे स्थापना के बाद से रिलायंस के कंज्यूमर बिजनेस में शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि अनंत भी न्यू एनर्जी बिजनेस में शामिल हो गए हैं और अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिता रहे हैं। अंबानी ने कहा था कि तीनों को पूरी तरह से हमारे फाउंडर की मानसिकता विरासत में मिली है। उन्हें हमारे सीनियर लीडर्स से डेली बेसिस पर मेंटॉर किया जाता है। मेंटॉर में मैं और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU