‘
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। उनकी आखिरी फिल्म होमी अदजानिया निर्देशित ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी, जो उनके निधन से कुछ दिन पहले रिलीज हुई। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने हालिया साक्षात्कार में शूटिंग के दौरान इरफान की स्थिति को याद किया।
स्मृति चौहान ने बताया कि शूटिंग के समय इरफान भयंकर दर्द में थे और लगातार कमजोर होते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इरफान ने उनसे केवल एक बात कही थी— ‘स्मृति, मुझे बहुत ठंड लगती है।’ इसके बाद उन्होंने लंदन के एक ब्रांड से वार्मर्स मंगवाए थे। स्मृति ने याद किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान के कपड़ों में काफी पैडिंग डालनी पड़ी, क्योंकि वे सिकुड़ते जा रहे थे। कई लेयर्स देने के बावजूद पैडिंग आवश्यक थी।
समर सीक्वेंस में वेस्ट पहनने वाले दृश्यों में भी पैडिंग का उपयोग किया गया। स्मृति ने कहा कि इरफान ज्यादातर समय परिवार के साथ रहते थे और दर्द के कारण अक्सर ब्रेक लेते थे। कई दिन ऐसे भी आए जब दर्द के कारण वे सेट तक नहीं पहुंच पाते थे और शूटिंग रद्द करनी पड़ती थी।
स्मृति ने आगे कहा कि इरफान को लगता था कि अभिनय ही उनके जीने का मकसद है और शायद वे इसी काम में लगे रहते हुए जाना चाहते थे। उन्होंने वैसा ही किया।
2018 में इरफान ने न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का खुलासा किया था। लंबी लड़ाई के बाद 2020 में उनका निधन हो गया। उनकी याद आज भी प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री को भावुक कर देती है।