रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अशुतोष सिंह को केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर नियुक्त किया है। 2012 बैच के इस अधिकारी की पदस्थापना राज्य पुलिस सेवा से एक प्रतिष्ठित पद की ओर एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने उनके प्रतिनियुक्ति को औपचारिक मंजूरी देते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह के भीतर उन्हें रिलीव करने के निर्देश जारी किए हैं।
अशुतोष सिंह वर्तमान में महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यरत हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण अभियानों में नेतृत्व किया और सख्त व पेशेवर कार्यशैली के लिए पहचान बनाई है। विभाग में उनकी छवि एक ईमानदार और परिणामोन्मुख अधिकारी के रूप में जानी जाती है।
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक अशुतोष सिंह को पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक इस पद पर पदस्थ किया जाएगा। वे शीघ्र ही सीबीआई मुख्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।