Invitation feast : शिक्षक इंदल कुमार द्वारा दिया गया जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोज

Invitation feast :

Invitation feast : शिक्षक इंदल कुमार द्वारा दिया गया जन्मदिवस के अवसर पर न्योता भोज

Invitation feast : बसना !  भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार के तहत बसना विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढूटीकोना में पदस्थ शिक्षक श्री इंदल कुमार पटेल जी (समन्वयक ढूटीकोना) द्वारा शाला परिवार को आज दिनांक 19 सितम्बर 2024 को उनके जन्मदिवस के अवसर पर आंशिक रूप से न्योता भोजन में समोसा,जलेबी, केला,सेव, बुंदी चाकलेट आदि दिया गया। जिससे बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया।

Invitation feast : कार्यक्रम में शामिल श्याम कुमार भोई (संकुल प्राचार्य हाई स्कूल ढूटीकोना), आनंद कुमार पटेल (व्याख्याता),धनेश्वरी अजेय (प्रधान पाठिका शास.उच्च प्राथ विद्या ढूटीकोना),शिक्षिका रुक्मणी चौहान, रेशम लाल पटेल (प्रधान पाठक), उर्मिला साहू (प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सागुनडीह), शिक्षक लोकनाथ पटेल, दूधनाथ साहू , मोहन बरेठ,राजराम दीवान के साथ- साथ उपस्थित बच्चों ग्रामीण पालकों आदि सभी ने पटेल जी को जन्मदिन की बधाई दी। इनके अलावा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जे आर डहरिया,बी आर सी सी श्री पूर्णानंद मिश्रा एवं संकुल समन्वयक संघ बसना द्वारा भी पटेल जी को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी।

Kondagaon latest news : केशकाल घाट की समस्या को लेकर कांग्रेस ने तैयार की जनआंदोलन की रणनीति
उक्त जानकारी संकुल के मिडिया प्रभारी डॉ गिरधारी साहू  ने दी।

Related News

Related News