नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती के संकेतों और वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई। जीएसटी दरों में हालिया कटौती की घोषणा ने भी बाजार की उम्मीदों को बढ़ावा दिया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296.26 अंक उछलकर 81,007.02 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 90.35 अंक बढ़कर 24,831.35 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही। वहीं, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,821.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।