कोरबा। छत्तीसगढ़ के NTPC कोरबा संयंत्र में काम करने के दौरान एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई. हादसा 22 अगस्त का है. जो कि, सीडब्ल्यू स्टेज-II में क्रेन इंस्टॉलेशन के दौरान हुआ था. लेकिन प्रबंधन ने मामले को दबाने की कोशिश की. हादसे के बाद श्रमिक के शव को तत्काल परिजनों के पास हरियाणा भेज दिया. लेकिन मामले की जानकारी मिलते ही उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने जांच टीम गठित की, जिसकी रिपोर्ट में आज प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हरियाणा निवासी 35 वर्षीय बकृष के रूप में हुई है. वो रेवा इंडस्ट्रीज के ठेके पर काम कर रहा था. काम के दौरान ऊंचाई से लोहे की रेलिंग से टकराकर नीचे गिरन गया था. जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, और फिर उसका शव हरियाणा भेज दिया गया. उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग विजय पोटाई ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटनास्थल निरीक्षण में एनटीपीसी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. सुरक्षा इंतजामों की कमी और नियमों की अनदेखी ही इस हादसे का मुख्य कारण बनी.