Interstate vehicle theft gang exposed : पटेवा सायबर सेल तथा थाना पटेवा की संयुक्त कार्यवाही
Interstate vehicle theft gang exposed : बसना ! पटेवा थाना क्षेत्र से कार चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि 27 जुलाई को प्रार्थी उमाशंकर पटेल निवासी ग्राम रामपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 26 जुलाई 2024 को शाम को प्रार्थी अपने मारूति कंपनी की बलेनो कार क्रमांक सी.जी.06 जी.वी. 4166 को घर के पोर्च में खडा किया था. सुबह 04 बजे उठकर देखा तो पोर्च में कार नहीं था। जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला। मारूति कंपनी की बलेनो कार कीमती करीबन 4,00,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटेवा के अपराध क्रमांक 134/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को 04 अगस्त को चोरी हुये सफेद रंग की बोलेनो कार को ग्राम बेन्दा जंगल थाना चिल्फी जिला कबीरधाम से लावारिस हालात मिला जिसे जप्त किया गया है।
पुलिस की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी की जा रही थी तथा अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया। पुलिस की टीम को तकनीकी सहायता से 02 संदिग्ध व्यक्ति का पता चला। जिस पर संदेहियों के पता तलाश के दौरान आरोपी के गंगापुर राजस्थान में होना पता चला ।
Interstate gangs : अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत गांजा की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Interstate vehicle theft gang exposed : जिनसे पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ किया गया दोनों आरोपियों (01) धीरज गुर्जर पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी कीसन की झोपडी थाना गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर राजस्थान व (02) राजेश कुमार गुर्जर पिता मुरारी लाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जाखोलास थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर राजस्थान का निवासी होना बतायें,जो घटना दिनांक से 03 माह पूर्व प्रार्थी के घर के पास बिजली खम्भा लगाने के दौरान घर अंदर चोरी छुपे घुसकर कार की चाबी चोरी करना स्वीकार किया तथा मौका पाकर प्रार्थी के घर के पोर्च से मध्यरात्रि को मारूति कंपनी की बलेनो कार क्रमांक सी.जी. 06 जी.वी. 4166 को चोरी कर ग्राम बेन्दा जंगल कबीरधाम में छोडकर भागना स्वीकार किये। आरोपीयों का कृत्य धारा 303(2), 331(3), 3(5) बी.एन.एस का अपराध घटित करना पाए जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।