Interstate gangs : अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत गांजा की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Interstate gangs :

Interstate gangs :  अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत गांजा की तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Interstate gangs :  कोमाखान !  कोमाखान पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. कोमाखान थाना प्रभारी नितेश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, सभी थाना व चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी तारत्म्य में 19 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि 03 यक्ति एक हरा रंग का प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से गांजा रखकर वीरू नायक मुर्गी कटिंग दुकान सुवरमाल के सामने एनएच 353 रोड बस का इंतजार करते खडे है।

सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर जाकर 03 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सरवन लाबिस्कर पिता सुमरसा लाबिस्कर उम्र 36 साल निवासी भोगईखापा भौगैखापा थाना चोपना जिला बैतुल मध्यप्रदेश (02) दीपक कश्यप पिता श्यामलाल कश्यप उम्र 32 साल निवासी पाताखेडा पुराना बाजार थाना सारनी जिला बैतुल मध्यप्रदेश तथा (03) संदीप कुमरे पिता बितन लाल उम्र 25 साल निवासी पाताखेडा पुराना बाजार थाना सारनी जिला बैतुल मध्यप्रदेशका निवासी होना बताए।

IG Surguja : आईजी सरगुजा के नेतृत्व में करोड़ों के नशीले मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण…..पढ़े पूरी खबर

Interstate gangs : पुलीस टीम के द्वारा जिनसे महासमुंद में आने का कारण व बैंग में क्या रखे है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर अधिक मात्रा में गांजा मिला। आरोपीयों केे कब्जे से 01 नग हरा रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर में 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलोग्राम कीमती 1,50,000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना कोमाखान में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।