International record : बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा 21 अगस्त से शुरू होगा काव्य सम्मेलन

International record : बैकुंठपुर -राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत साहित्यिक संस्था बुलंदी द्वारा आगामी 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कराने जा रही है l
International record : जिसकी सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है। इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब , ओमान सहित विश्व के 35 देशों के विभिन्न हिंदी भाषी साहित्यकार सम्मलित होंगे। 21 अगस्त को शुरू होकर यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा l
International record : इस अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का सीधा प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा द्वारा, अमेरिका , कनाडा, न्यूज़ीलैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा l यह कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा l
International record : बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था l इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है l संस्था द्वारा कोरिया के साहित्यकार रुद्र मिश्रा को संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा लिखित निमंत्रण प्राप्त हुआ है l
Worship of Mata Halashti : बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया माता हलषष्ठी की पूजा
आपको बता दें कि जिला पंचायत कोरिया में पदस्थ सहायक जनसम्पर्क अधिकारी रुद्र इस कार्यक्रम में शामिल होकर वैश्विक स्तर पर कोरिया का नाम रौशन करेंगे।