Worship of Mata Halashti : बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया माता हलषष्ठी की पूजा

Worship of Mata Halashti :

Worship of Mata Halashti : बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया माता हलषष्ठी की पूजा

Worship of Mata Halashti :  सक्ती/ टेमर ।  माता हलषष्ठी की पूजा आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ ग्राम टैमर मैं भागवत प्रवाह के संस्थापक आचार्य राजेंद्र महाराज जी के निवास मातृछाया में किया गया.

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Worship of Mata Halashti : इस व्रत एवं पूजन में सैकड़ों महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भाग लेकर सगरी की परिक्रमा करते हुए अपने संतान के सुखद भविष्य एवं दीर्घायु व यशस्वी होने हेतु अपनी मनोकामना प्रकट किया ।

Worship of Mata Halashti : कमरछठ के नाम से प्रसिद्ध है इस विशिष्ट पूजा पद्धति के बारे में आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि यह व्रत द्वापर युग से ही देवर्षि नारद के कहने पर देवकी मैया द्वारा अपने आठवीं संतान की रक्षा हेतु किया गया था !

Worship of Mata Halashti : तब से इस धर्म और आस्था पूर्ण परंपरा का निर्वहन माताएं करती हैं , आचार्य राजेंद्र ने सभी व्रत धारी माताओं को बताया की माही अपने बच्चों की प्रथम गुरु होती है इसलिए माताएं उन्हें अपने परिवार समाज और राष्ट्र के लिए एक योग्य नागरिक बनावे यही किसी पूजा प्रतिष्ठा और कथा का उद्देश्य भी होता है ।

Opposition leader : कद्दावर नेता और विधायक नारायण चंदेल बने नए नेता प्रतिपक्ष…..

सभी माताओं ने संकीर्तन एवं आरती के साथ सरस्वती माता की पूजा अर्चना बड़ी शरदा व्यक्ति के साथ किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU