International Older Persons Day : उप मुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन
UP Crime News : तमंचे के बल पर दबंगों ने युवती के साथ किया Gang rape
International Older Persons Day : बिलासपुर ! 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में होगा।
बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी सभा गृह में सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठजनों के सम्मान हेतु पंजीयन, आई.एम.ए. द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, विशेष आवश्यकता वाले वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण हेतु चिकित्सकों के प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीयन, वरिष्ठजनों एवं शासकीय कलाकारो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जावेगी।
मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थित में होगा।
Power lifting athlete : कलेक्टर ने मेडल जीतने पर पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कबीर को दी बधाई
International Older Persons Day : इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव तथा जिले के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगें।