International labor day : खाद्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों और श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर प्रदेश वासियों को दी अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाए, देखिये VIdeo

International labor day :

International labor day खाद्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों और श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर प्रदेश वासियों को दी अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाए

International labor day सरगुजा !  प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने आज अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बोरे बासी खाकर प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, इस मौके पर प्रदेशवासियों से अपने-अपने स्तर पर बोरे-बासी उत्सव मनाकर इस आयोजन को सफल बनाने और श्रमिक भाईयों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि 01 मई को पूरी दुनिया में श्रमिक दिवस मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ किसानों और मेहनतकश लोगों का प्रदेश है, इसलिए हमारे लिए यह तारीख किसी त्यौहार से कम नहीं है, छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमिकों के सम्मान में पूरे प्रदेश में 1 मई श्रमिक दिवस के दिन बोरे-बासी उत्सव मनाने की शुरूआत की है !

 

मंत्री भगत ने आगे कहा कि हम 1 मई श्रमिक दिवस को बोरे-बासी तिहार के रूप में मनाकर श्रम के साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी सम्मान प्रकट करते हैं, इसलिए सभी से अपील है इस बार के बोरे-बासी तिहार में दोगुने उत्साह के साथ शामिल होकर इसे सफल बनाए।

श्रमिकों के सम्मान में आयोजित इस कार्यकर्म के दौरान श्रमिकों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के साथ ही श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से सम्मानित भी किया गया, और हितग्राहियों को चेक और विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

बाइट,,,,अमरजीत भगत, खाद्य मंत्री

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU