Bharatpur-Sonhat MLA : भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने बोरे बासी खाकर किया श्रमवीरों का सम्मान

Bharatpur-Sonhat MLA :

Bharatpur-Sonhat MLA कलेक्टर  पीएस ध्रुव व एसपी  टीआर कोसिमा ने भी लिया बोरे बासी का आनंद

Bharatpur-Sonhat MLA मनेंद्रगढ़ !   मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अपील पर जिले में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक बंधुओं, पत्रकारगण व आम नागरिकों ने बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

INTUC : मजदूर आज भी मजबूर – दीपक दुबे अध्यक्ष इंटक

सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक  गुलाब कमरो ने अपने निवास पर ही बोरे बासी का स्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मजदूरों के सम्मान का दिन है।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अपील पर बोरे बासी उत्साह के साथ खाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य और देश के नवनिर्माण में श्रमिकों के योगदान महत्वपूर्ण है। सीजीएमएससी के संचालक और विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने खड़गंवा विकासखंड के ग्राम पंचायत आमाडाँड़ में जनप्रतिनिधियों के साथ बोरे बासी खाया।

उन्होंने चिरमिरी महापौर  कंचन जायसवाल और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्राम पंचायत आमाडाँड़ में मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों और ग्रामीणों के साथ बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के आह्वान पर संपूर्ण राज्य में मज़दूरों के सम्मान में छत्तीसगढ़ की पहचान बोरे बासी खाकर मनाया जा रहा है जिससे राज्य के खानपान और संस्कृति की पहचान पूरे देश के साथ विदेशों में भी हो। श्रमिक बंधुओं को श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

कलेक्टर  पीएस ध्रुव और एसपी  टीआर कोसिमा दोनों ने साथ में बोरे बासी का आनंद लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि श्रमिकों के परिश्रम से देश को ऊर्जा और देश के विकास को रफ्तार मिलती है।

हम ऐसे मेहनतकश मजदूरों, श्रमिकों का सम्मान करते हैं और श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आम नागरिकों से अपील करते हैं कि श्रमिकों के सम्मान के लिए आज श्रमिक दिवस में छत्तीसगढ़ के खान-पान, आहार से जुड़े बोरे-बासी को खाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU