International film festival : कॉपीराइट विषय मे ली मास्टर क्लास, देखिये VIdeo

International film festival :

International film festival सिनेमा, टेलीविजन और मनोरंजन उद्योग में कॉपीराइट का सवाल पर कार्लिटा मोहिनी का मास्टर क्लास

International film festival रायपुर । पांचवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के छठे मास्टर क्लास में ‘सिनेमा, टेलीविजन और मनोरंजन उद्योग में कॉपीराइट विषय पर कार्लिटा मोहिनी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कॉपीराइट के बारिश के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सिनेमा, सांग, म्यूजिक, स्क्रिप्ट, कविता, कहानी, पेंटिंग, पुस्तक थियेटर के सेट्स आदि का कापीराइट्स होता है। उन्होंने बताया कि अगर इसमें कुछ इस्तेमाल करना है तो इसके लिए परमिशन लेना जरूरी है। नहीं तो कोपिराइट्स हो सकता।

International film festival  मनोरंजक तरीके से दिया सवालों का जवाब
 सेनोरिटा सांग सुन दर्शक झूम उठे
 कॉपीराइट एक्ट के बारे में दी जानकारी

International film festival 5वें अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल के दौरान कार्लिटा मोहिनी ने सिनेमा, टेलीविजन और मनोरंजन उद्योग में कापीराइट का सवाल” पर मास्टर क्लास ली.. बता दें कार्लिटा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में बतौर प्रैक्टिशनर कार्यरत हैं, इसके अलावा इन्होंने जिंदगीं न मिलेगी दोबारा फ़िल्म का फेमस सांग सेनोरिटा गाया है.. इस मास्टर क्लास सेशन के दौरान कार्लिटा ने दर्शकों को बताया कि क्यों किसी भी कंटेंट का कॉपीराइट करवाना आवश्यक है.. फिर चाहे कोई गाना हो, पेंटिंग हो या फिर फ़िल्म.. बड़े कंपनियों का उदहारण देकर कार्लिटा ने मनोरंजक तरीके से इस सेशन में अपनी बातें रखीं.. साथ ही दर्शकों के सवालों का जवाब भी दिया… इस सेशन के आखिर में कार्लिटा ने सेनोरिटा गाना गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU