Raipur Big News : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज वर्मा की फिल्म ‘ भूलन द मेज’ का मंचन,देखिये VIdeo

Raipur Big News :

Raipur Big News चैलेंजिंग के तौर पर मनोज वर्मा ने ‘भूलन द मेज’ फिल्म बनाया

Raipur Big News रायपुर। मनोज वर्मा के निर्देशन में बनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘ भूलन द मेज’ एक ग्रामीण परिवेश और परम्पराओं पर आधारित बनी फिल्म है। ऐसे फिल्म भारतीय सिनेमा की आत्मा माना जाता है। ये फिल्म उस आत्मा को सुकून देती है। इस फिल्म का प्रदर्शन पांचवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया जहां दर्शकों ने खूब सराहा। बता दें कि इस छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ की चंहुओर चर्चा हो रही है।

Raipur International Film Festival : रायपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का तीसरा दिन

फिल्म ‘भूलन द मेज’ के बारे में अपनी जर्नी शेयर करते हुए मनोज वर्मा ने बताया कि इस फिल्म की लंबी कहानी है। उन्होंने बताया कि मैं कमर्शियल फिल्मे बहुत पहले से बना रहा था। लेकिन ऐसे फिल्म बनाने के बारे में तब सोचा जब मुझे किसी ने इंसल्ट किया….उन्होंने बताया कि एक बार मैं गोवा फिल्म फेस्टिवल में गया था वहां मेरे किसी साथी ने एक मशहूर डारेक्टर से परिजय करवाया और बताया कि ये मनोज वर्मा हैं और छत्तीयगढ़ी में फिल्में बनाते हैं..तो इस डारेक्टर ने मुझे इंसल्ट करते हुए कहा कि अच्छा आप फिल्म बना के खुद देख लेते …ये मुझे खल गया। फिर वहां से लौटने के बाद रिसर्च करना शुरू किया और इस फिल्म को बनाया।

उन्होंने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार संजीव बख्शी द्वारा रचित उपन्यास पर आधारित है, उन्होंने बताया की एक बार संजीव जी से मुलाकात हुई और उनसे फिल्म के बारे में जिक्र किया की फिल्म बनाना है तो उन्होंने बताया की मैं एक उपन्यास लिख रहा हूं तो मैंने कहा पूरी होने पर मुझे दीजिएगा और उन्होंने दिया जिसपर मैने यह फिल्म बनाया उन्होंने बताया की यह उपन्यास पर बनी फिल्म है लेकिन नेचुरल पिक्चराइजेशन के साथ इसकी शूटिंग हुई है और फिल्म के प्रत्येक कलाकारों ने अपना बेस्ट दिया है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU