रायपुर: ढाबे के पास ट्रक ड्राइवर की मौत, इंटरनल ब्लीडिंग बनी कारण,

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में एक ढाबे के बाहर ट्रक ड्राइवर की मौत से इलाके में शुरुआती तौर पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना को देखकर हत्या की आशंका जताई, लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की मौत किसी हमले से नहीं बल्कि शरीर में गंभीर इंटरनल ब्लीडिंग के कारण हुई। मृतक की पहचान चेन्नई निवासी के. दिनेश के रूप में हुई है।

उरला पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उरला थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे अन्नपूर्णा होटल के पास ट्रक ड्राइवर का शव मिला। शुरुआती जांच में हत्या की सूचना मिली थी, लेकिन आगे की जांच में पता चला कि शुक्रवार रात को दिनेश विधानसभा क्षेत्र में स्थित अंकित प्रकाश कंपनी के परिसर में ट्रक में सामान लोड करवा रहे थे।

सामान लोड करते समय ट्रक का डाला उनके सिर पर गिर गया, जिससे उन्हें हल्की चोट लगी। उन्होंने चोट को गंभीर न मानते हुए तुरंत इलाज नहीं करवाया और अपने हेल्पर को ट्रक में बैठाकर उरला क्षेत्र के अन्नपूर्णा ढाबे के पास ले गए। वहां रात को आराम करने के दौरान गंभीर इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उनकी मौत हो गई। उनके मुंह और नाक से खून निकलने की वजह से स्थानीय लोगों ने घटना को हत्या समझा। हेल्पर ने भी अपनी शिकायत में यह पुष्टि की है।

पुलिस ने मृतक का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि सभी पहलुओं की छानबीन करके घटनाक्रम को स्पष्ट किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *