गौरव पथ में कुछ स्थानों को छोड़कर सभी अनावश्यक क्रासिंग को बन्द करने का निर्देश

गौरव पथ निर्माण को लेकर नागरिकों की पहल पर एसडीएम ने ली बैठक
राममंदिर के सामने दोनों वृक्षो को शीघ्र काटने का निर्देश

दिलीप गुप्ता

सरायपाली :- नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ में अनावश्यक रूप से प्राक्कलन के विपरीत पूर्व नपाध्यक्ष द्वारा तुष्टिकरण व नियमो की अनदेखी करते हुवे लगभग 40 से 50 ज़गह क्रासिंग छोड़े जाने व मंदिर के सामने विशाल वृक्षो को काटने की लगातार समाचार के माध्यम से मांग रखने के बाद अंततः एसडीएम ने इसे गम्भीरता से लेते हुवे ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से इन खतरनाक क्रासिंग को बन्द काईये जाने का निर्देश दिया ।
नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ की चौड़ाई को लेकर उपजे विवाद के बाद एसडीएम ने नगरवासियो की मांग पर नगरपालिका के सभागृह में एक बैठक आयोजित की । व सीएमओ व ठेकेदार को कुछ प्रमुख स्थानों को छोड़कर शेष सभी अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग को तत्काल ओरभाव से बन्द क़िये जाने का निर्देश दिया साथ ही जो प्राक्कलन पास हुआ है उसके आधार पर ही गौरवपथ बनाने व अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व सीएमओ द्वारा बदलाव संबंधी किसी भी निर्देश का मेरे बगैर जानकारी के कार्य नही किये जाने की हिदायत ठेकेदार के मैनेजर को दिया गया ।
गौरवपथ का निर्माण अभी अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है । अग्रेसन चौक से आगे दाहिनी ओर अधिक चौड़ा सड़क बनाने व बाई तरफ कम चौड़ी सड़क निर्माण को लेकर उस मार्ग के दुकानदारों व रहवासियों ने विरोध दर्ज एसडीएम से किया । समस्याओं की जानकारी व निराकरण के लिए नगरपालिका के सभागृह में एक बैठक आयोजित की गई ।
सर्वप्रथम सभी नगरवासियो से एक एक कर एसडीएम नम्रता चौबे अवगत हुई । सभी ने अपनी समस्याएं रखी । बैठक में गौरव पथ को लेकर विभिन्न शिकायतों के निराकरण के लिए एसडीएम द्वारा विद्युत विभाग, गौरव पथ निर्माण ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिया । बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव, तहसीलदार श्रीधर पंडा, ठेकेदार के प्रतिनिधि प्रदीप साहू , पीडब्ल्यूडी इंजीनियर देवांगन, देव चौधरी, विद्युत विभाग से
कंवर एवं पटवारी गजेंद्र नायक आदि उपस्थित थे। पटवारी गजेंद्र नायक को शीघ्र ही अग्रसेन चौक व जयस्तंभ चौक के मध्य नाप करने का आदेश दिया । ज्ञात हो कि गौरव पथ निर्माण को लेकर शहर वासियों के द्वारा कई प्रकार की शिकायतें की जा रही है, जिसमें जगह जगह अधूरे निर्माण कार्यों के कारण दुर्घटनाएँ होने तथा अव्यवस्थित रूप से डिवाइडर में अनेक स्थानों पर जगह छोड़े जाने के कारण भी लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। वहीं विद्युत पोल शिफ्टिंग के कारण आये दिन शहर में हो रहे विद्युत कटौती से भी आमजनों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है। इन समस्त शिकायतों को देखते हुए आज एसडीएम के द्वारा उक्त बैठक रखी गई थी। बैठक में एसडीएम ने गौरव पथ ठेकेदार को डिवाइडर में प्रमुख चौक-चौराहों, पेट्रोल पंप जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को छोड़कर शेष अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग को बंद करने एक निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही डिवाइडर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। वहीं आये दिन विद्युत कटौती के कारण आमजनों को हो रही पेरशानी के लिए उन्होंने विद्युत विभाग को भी आगामी 10 दिनों के भीतर पोल शिफ्टिंग आदि समस्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा। इसपर विद्युत विभाग से पहुँचे ठेकेदार ने वर्तमान में चुनाव के कारण कर्मचारियों के अवकाश में होने एवं जल्द ही कार्य पूर्ण करने की बात कही। 25 तारीख से कार्य मे तेजी लाने बताया गया ।

इसी तरह गौरव पथ निर्माण में हो रहे विलंब को देखते हुए ठेकेदार को जल्द ही जहाँ जहां सड़को में गिट्टीयां बिछाई गई है, रोलर चलाकर दबाने कहा गया तथा जहां जहाँ सड़क उखड़ी हुई है एवं नालियों आदि का कार्य चल रहा
है, उसे जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिया । वहीं पदमपुर मार्ग पर चौड़ीकरण के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करने एवं कार्य के चलते टेढ़े-मेढ़े विद्युत खंबों को भी ठीक करने की बात कही गई। इसके अलावा बैठक में व्यापारियों के द्वारा स्थानीय राम मंदिर के सामने वर्षों पुराने पेड़ को कटवाने की मांग की गई जिसकी वजह से आगे का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है । एसडीएम ने इन दोनों वृक्षो को तत्काल प्रभाव से काटने कहा गया ।उक्त बैठक में बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी व पत्रकारगण उपस्थित थे।