सामान्य प्रसव कराने गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध करने निर्देश

,राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की जिला नोडल अधिकारी ने

रमेश गुप्ता

भिलाई 3। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में स्वास्थ्य महकमे की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा शनिवार को जिला नोडल अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रभारी डा अर्चना चौहान ने की। उन्होंने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सुरक्षित सामान्य प्रसव कराने गर्भवती माताओं की लाइन लिस्टिंग करने निर्देश दिया। उन्होंने ने हाई रिस्क गर्भवती माताओं की ट्रेकिंग सुनिश्चित कर उनके प्रसव का बर्थ प्लान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में कराने निर्देश दिए।
मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी डा अर्चना चौहान ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक,नेत्र सहायक चिकित्सा अधिकारी को प्रति माह का एटीपी मेडिकल ऑफिसर के पास माह अंत में जमा करने कड़े निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन दौरा कार्यक्रम अनुसार फील्ड में विजिट करने कहा ताकि हितग्राहियों को पता रहे इस दिन स्वास्थ्य महकमा ग्राम अथवा संबंधित वार्ड में उपस्थित है।
डॉ अर्चना चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में अप्रैल से अब तक 117 सामान्य प्रसव होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर औसतन इतना प्रसव एक उपलब्धि है। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रति माह कम से कम 3 सामान्य प्रसव कराने कार्य योजना बनाकर प्रसव कराने कड़े निर्देश दिए हैं। इस दौरान बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि भिलाई-3 सेंटर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिरसा कला में 7, चरोदा में 4, पचपेड़ी में 2 और कुगदा 1 सामान्य प्रसव हुए है। कार्यक्रम में मेडिकल आफिसर डा आदित्य शर्मा, बी ई टी ओ सैय्यद असलम, सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ,पीएडी ए चम्पा कली सोनी सी एच ओ, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक उपस्थित थे।