Inspire Award Balodabazar : इंस्पायर अवार्ड मानक एवम इको हैकाथान संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

Inspire Award Balodabazar :

Inspire Award Balodabazar : इंस्पायर अवार्ड मानक एवम इको हैकाथान संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोज

 

Inspire Award Balodabazar :  बलौदाबाजार !  इंस्पायर अवार्ड मानक एवम इको हैकाथान 2024-25 के संबध में सम्पूर्ण जानकारी के लिए विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद पंडित चक्रपाणि शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , बलौदाबाजार के सभागार में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ जिला शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार हिमांशु भारतीय के उद्बोधन से हुआ ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने इंस्पायर अवार्ड मानक के संबंध में कई सारे विचारों को शिक्षकों के मध्य साझा किया । उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में प्रतिभा छिपी होती है हमें उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना होता है । विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य हैं , हमें उनके हित में कार्य करते हुए उनके सम्पूर्ण विकास पर जोर देना है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने नई शिक्षा नीति के के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए ए आई, थ्री डी प्रिंटर्स एवम ड्रोन के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बी आर पटेल , विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड बलौदाबाजार, राजेंद्र टंडन , बी सिंह ,प्राचार्य, सेजेस हिंदी माध्यम , बलौदा बाजार, ऋतु शुक्ला ,प्राचार्य, सेजेस अंग्रेजी माध्यम, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,बलौदा बाजार , कैलाश साहू , बलौदाबाजार इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला नोडल अधिकारी कौशिक मुनि त्रिपाठी , जिला समन्वयक रामावतार वर्मा, जिला शैक्षणिक समन्वयक योगेश वर्मा , सभी विकासखंड नोडल अधिकारी , थानूराम साहू, अरूण साहू, नरेंद्र शर्मा, संजय तिवारी , सभी सहायक विकासखंड नोडल अधिकारी एवम विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के साथ साथ इको क्लब प्रभारी भी उपस्थित थे ।

नरेंद्र शर्मा द्वारा इको हैकाथान के रजिस्ट्रेशन के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। इसके पश्चात स्वप्निल वर्मा द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक के रजिस्ट्रेशन के संबध में विस्तृत चर्चा की गई । चर्चा के दौरान इंस्पायर अवार्ड मानक के रजिस्ट्रेशन में हो रहे समस्याओं का समाधान भी किया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन ने पिछले तीन वर्षों में इंस्पायर अवार्ड मानक में नेशनल लेवल तक पहुंचे हुए विद्यार्थियों के बारे में चर्चा की एवम अपना अनुभव साझा किया । इनके पश्चात जिला समन्वयक रामावतार वर्मा ने भी इंस्पायर अवार्ड संबधी अपनी कई वर्षों के अनुभव को साझा किया ।

जिला नोडल अधिकारी कौशिक मुनि त्रिपाठी ने शिक्षा शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि इस्पायर अवार्ड संबंधी जो भी समस्या है उसके लिए टेक्निकल टीम का निर्माण हो गया है l अब इंस्पायर अवार्ड के रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्या का निदान टेक्निकल टीम द्वारा किया जाएगा। त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया एवम फील्ड में हो रहे समस्या को साझा करते हुए उसके निदान के बारे में चर्चा की । उन्होंने बताया की प्रत्येक विकासखंड में इंस्पायर अवार्ड मानक एवम विज्ञान संबंधी अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक विकासखंड में आयोजित किया जाएगा ।

 

Talent award ceremony : पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह और कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन

Inspire Award Balodabazar :  बलौदाबाजार विकासखंड के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 150 शिक्षकों की उपस्थित रही। सभी शिक्षकों ने भी बारी बारी से इंस्पायर अवार्ड संबधी अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम का समापन सहायक संचालक बी आर पटेल के उद्बोधन द्वारा किया गया। उन्होंने आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीफ की । उन्होंने कहा कि पहली बार इंस्पायर अवार्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इतनी संख्या में शिक्षकों ने बड़ी ही सालीनता एवम रुचि के साथ सभी विचारों को सुना एवम उन्होंने ट्रेनर्स की तारीफ की और बलौदाबाजार जिले में हो रहे नवाचारों के बारे में बताया ।