सूरजपुर
कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. डी. पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल जिला आरएमएनसीएच ए सलाहकार शुभव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी आदरणीय डॉ. बंटी बैरागी के नेतृत्व में दो दिवसीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन निरीक्षण दल एनक्यूएएस दिल्ली की टीम द्वारा 07 मार्च व 08 मार्च को ओड़गी ब्लॉक के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरसेड़ी का मानक/बैंचमार्क अनुसार असेसमेंट किया गया। जिसमें स्वास्थ्य की बेहतर बुनियादी सुविधाएं को उपलब्ध संसाधनों के अनुसार चेकलिस्ट के आधार पर सभी गुणवत्ता का असेसमेंट किया गया। इस दौरान सर्व प्रथम निरीक्षण दल की टीम के सुरेश बचु एवं सबिता सुधा ललिता की स्वागत सुवा गीत के साथ चंदन तिलक, पुष्पवर्षा के साथ किया गया। टीम अस्पताल के सभी वार्डों, कक्षों में जाकर बारीकी के साथ गुणवत्ता व मानक आधार पर असेसमेंट किया गया दूसरे दिवस राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल की सेवाओं का परीक्षण, मरीज़ों से फ़ीडबैक, उपलब्ध सेवाओं, मरीज़ों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फ़ेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन, और आउटकम जैसे पैरामीटरों पर परीक्षण किया गये।
Related News
पूर्व-निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले अस्पतालों को प्रमाण-पत्र दिया जाता है। एनक्यूएएस कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने की है इसका मकसद, बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानना और सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना है उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेज जिसका उद्देश्य बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को मान्यता देना तथा समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम जिसके तहत केंद्र की टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाता है और जब स्वास्थ्य केंद्र को राज्य द्वारा प्रमाण पत मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीज़ों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना अस्पतालों को आश्वासन मानक (छफ संस्थाओं , इनपुट, सपोर्ट सर्विस इन्फे प्रबंधन और आउटकम मानकों पर खरा उतरने मानक प्रमाण-पत्र प्रदान जैसे उपलब्धि हासिल किया जाना होता है, इसी दौरान अंतिम दिवस 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के साथ-साथ एक साथ दो कार्यक्रम आयोजित किया गया एक विदाई कार्यक्रम एक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह दोनो को एक साथ किया गया, जिसमें मातृ शक्ति के रूप में सभी महिला स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारियों बीसी, एमटी, स्वच्छ महिलाओं को सम्मानित किया गया अंतिम में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन टीम को स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई, इस दौरान जिला की एनक्युएस टीम मेम्बर्स में श्री कमलेश सोनी, श्री नीरज दास ,श्रीमती मीना राजवाड़े, श्री विवेक सदन नाविक, श्री सुभाष यादव, पीयूष यादव,मो. राजा, का विशेष योगदान रहा, ब्लॉक टीम में बीपीएम सखन आयाम, बिटीओ,देवनाथ रवि,ब्लॉक डाटा मैनेजर संदीप कुमार, यू.आर धूर्व्र ब्लॉक कुष्ठ प्रभारी एमटीएस ओमप्रकाश राजवाड़े,एसटीएस कबीर ,जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट श्री अरविंद यादव संत राम ,गोपालशरण सिंह सीसीपी,कविता सिंह काउंसलर,ऋतु राज सिंहा नेत्र सहायक अधिकारी, दलसाय पैकरा,संजय लहरे एमपीएस सहित ब्लॉक नोडल अधिकारी, विभिन्न सेक्टर के अधिकारी, कर्मचारियों मितानीन कार्यक्रम के बीसी,लीलावती, श्यामा राजवाड़े एमटी,मितानीन सहित पीएचसी धरसेड़ी प्रभारी अधिकारी मो0 अमीन राजा डॉ. अंचल चक्रधारी चिकित्सा अधिकारी, अहिल्याबाई स्टाफ नर्स,सुनीता एमएलटी,श्री मनोज कुशवाहा, वंदना, सुशील फार्मासिस्ट, शांति,सुमित्रा राजवाड़े एनएम श्रीति सिंह आयुष्मान आपरेटर देवीदयाल, बिहारी लाल किस्मत ,बसंत, दिलबरनचतुर्थ श्रेणी सहित अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे, इस दौरान आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी अधिकारी मो. अमीन राजा एवँ मंच का संचालन विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक आयाम (बीपीएम) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के द्वारा किया गया।