पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अभिनव पहल- जनता से सीधे संवाद करेगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अभिनव पहल

0 सक्ति पुलिस द्वारा पूरे जिले में चलाया जाएगा यह अभियान*

0 इसके माध्यम से आम जनता से सीधे जुड़ेगी पुलिस*

0 जिले के लगभग 7 लाख जनता से सीधे संवाद करेगी पुलिस

सक्ति। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जिले में पदस्थापना के बाद आमजनों से सीधे संवाद करने और उनकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश जिले भर के थानों को दिए हैं। इस तारतम्य में लोगों की पहुंच पुलिस तक आसान बनाने और उनकी समस्यायों को उनके पास पहुंचकर दूर करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने सक्ति जिले में पुलिसिंग की एक अभिनव पहल की शुरुआत की है,जिसमे थानों की पुलिस और अधिकारीगण आम जनों के पास जाकर वहां उनकी समस्याओं को उनसे बात करके जानेंगे, और यथासंभव मौके पर ही उनका निराकरण भी किया जाएगा। इस पहल को संवाद नाम से जिले भर के थानों में संचालित किया जाएगा, और प्रतिदिन पुलिस अधिकारी , थाना क्षेत्र के किसी ग्राम/मोहल्ले में जाकर वहां के लोगों से चर्चा करके उनकी परेशानी जानेंगे और उसको हल करेंगे।इस दौरान आम जनों को साइबर क्राइम, मोबाइल से होने वाली ठगी के संबंध में जागरूक किया जाएगा, और नशे के विरुद्ध गांव मोहल्लों में अभियान चलाया जाएगा,इसके अलावा जुआ सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी गांव में अलख जगाई जायेगी, और ऐसे असामाजिक तत्व जो इन अवेध कृत्यों में सलिंप्त हैं, उनकी जानकारी लेकर कानूनी कारवाई भी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की इस अभिनव पहल संवाद के मध्यम से आम जनता को पुलिस से सीधे जोड़ा जाएगा।

ये कार्यक्रम संवाद जिले भर के सभी गांव मोहल्लों में सतत जारी रहेगा, और इससे आम जनता और पुलिस के मध्य बेहतर संबंध बनें,तथा आम जनता खुलकर अपनी बात पुलिस अधिकारियों के बता सके,यही इसका उद्देश्य है। ऐसा पुलिस अधीक्षक सक्ति द्वारा बताया गया।
इसके लिए एक सूत्र वाक्य भी तैयार किया गया है, जो समर्पण सेवा सुरक्षा के तीन उद्देश्यों को समाहित किए हुए है।
पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा आम जनता से अपील किया गया है कि आपके गांव में चलीत थाना संवाद में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें तथा पुलिस के साथ मिलकर एक सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण एवं अपराध रहित समाज के निर्माण में महती योगदान देवें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU