लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल के मासूम कार्तिक की जान पर बन आई। घर की तीसरी मंजिल की छत पर खेलते समय कार्तिक अचानक नीचे गिर गया और लोहे की नुकीली रेलिंग उसके सिर और कंधे में घुस गई। हालत इतनी नाजुक थी कि परिवार ने सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं, लेकिन KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के डॉक्टरों ने चमत्कारिक सर्जरी कर उसकी जान बचा ली।
रेलिंग सिर और कंधे में आरपार
गोमतीनगर निवासी रजनीश कुमार का बेटा कार्तिक शनिवार शाम को अपने घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा। दुर्भाग्यवश, नीचे लगी लोहे की नुकीली रेलिंग सीधे उसके सिर और दाहिने कंधे में घुस गई। यह दृश्य देखकर परिजन घबरा गए और किसी तरह घायल बच्चे को लेकर तुरंत KGMU पहुँचे।
KGMU में चला कई घंटों का ऑपरेशन
KGMU के डॉक्टरों ने बिना समय गंवाए सर्जरी शुरू की। सर्जरी की जिम्मेदारी सीनियर सर्जन डॉ. के.के. सिंह ने संभाली। उनकी टीम में डॉ. अंकुर बजाज, डॉ. सौरभ रैना, डॉ. जैसन गोलमी और डॉ. अंकिन बसु शामिल थे। टीम ने कई घंटों तक लगातार ऑपरेशन किया और अंततः कार्तिक की जान बचाने में सफलता पाई।
‘डॉक्टर नहीं, भगवान हैं’: भावुक हुआ परिवार
ऑपरेशन के बाद कार्तिक की हालत स्थिर है और वह अब रिकवरी की प्रक्रिया में है। परिजनों ने राहत की सांस ली है और डॉक्टरों को ‘भगवान’ बताया है। उन्होंने कहा कि KGMU उनके लिए किसी मंदिर से कम नहीं है।