देश में सरकार लगातार शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आज भी कई हिस्सों में सरकारी स्कूलों की हालत ख़राब हैं। ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शासकीय प्राथमिक शाला सड्डू का था, जहाँ स्कूल बिल्डिंग की हालत पूरी खस्ता हो चुकी थी। भवन में संचालित कई कक्षाओं की हालत बद से बदत्तर हो चुकी थी और प्रशासन ने उन्हें डिस्मेंटल करने आदेश दे दिया था, लेकिन तभी इनर व्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर की महिलाओं ने अपनी संस्था के साथ मिलकर स्कूल का जीर्णोद्धार कराया हैं।

क्लब की चेयरमैन मधुस्मिता त्रिपाठी ने बताया की क्लब ने हैप्पी स्कूल कार्यक्रम के तहत सड्डू के सरकारी स्कूल का जीर्णोद्धार कराया हैं, जिससे बच्चों में ये भावना पैदा ना हो की वो सरकरी स्कूल में पढ़ते हैं और बाकि बच्चे बड़े और प्राइवेट स्कूल में पढाई करते हैं। उन्होंने बताया की स्कूल के जीर्णोद्धार में तकरीबन 3 से साढ़े 3 लाख रुपए खर्चे हुए हैं और ये सारे पैसे क्लब की महिलाओं ने अपने खुद की पॉकेट मनी से दिए हैं।

क्लब ने किसी भी संस्था की मदद नहीं ली हैं। क्लब की प्रेजिडेंट गीता जेठानी ने बताया की स्कूल के जीर्णोद्धार का काम सवा महीने में कराया गया हैं। जिसमे क्लब की महिला सदस्यों ने उनकी मदद की हैं। उन्होंने बताया की क्लब इसके अलावा मेडिकल कैंप लगाने और बच्चों की फीस में मदद करने और लोगो को जागरूक करने का काम करता हैं। वही स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की स्कूल की हालात से वो बहुत परेशान थी, क्लब की महिलाओं ने उनकी मदद की और स्कूल का जीर्णोद्धार कराया। साथ ही बच्चों की सुविधा के लिए वाटर फ़िल्टर , ग्रीन मेट और फर्नीचर भी दिए।
