“विधायक चातुरी नंद की पहल: वनांचल और पहाड़ी इलाकों में शिक्षा के लिए नए महाविद्यालय और हाई स्कूल उन्नयन की मांग”

सरायपाली :- सरायपाली विधानसभा के वनांचल व सुदूर पहाड़ी इलाको में ग्रामीण युवाओ को बेहतरीन उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके इस हेतु विधायक चातुरी नंद जो कि स्वयं शिक्षक रह चुकीं है वे शिक्षा के महत्व व वनांचल तथा पहाड़ी इलाके के विद्यार्थियों व युवकों को पढ़ाई काईये जाने में आ रही दिक्कतों से भली भांति परिचित है इसी को ध्यान में रखते हुवे वे इन इलाके के विद्यार्थियों को अच्छी व सुलभवशिक्षा मिल सके इस हेतु ग्राम केदुआ में कई वर्षों से लंबित नवीन महाविद्यालय खोलने की मांग व घाटकछार में हाईस्कूल के उन्नयन हेतु विधानसभा में याचिका लगाई गई है ।

इस संबंध में विधायक चातुरी नंद ने जानकारी देते हुवे बताया की विधानसभा में याचिका लगाकर ग्राम केंदुआ में नवीन महाविद्यालय खोलने व ग्राम घाटकछार में मिडिल स्कूल को उन्नयन किये जाने की मांग की है।याचिका में निवेदन करते हुए कहा है कि केदुआ में हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है जहां 350 से अधिक बच्चे वर्तमान में अध्यनरत है, ग्राम केदुआ से नजदीकी महाविद्यालय की दूरी लगभग 15किमी है। लंबी दूरी होने के चलते बच्चे आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है। विशेषकर बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग की बहुलता है और बहुतायत मात्रा में निर्धन परिवार के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करते है। इस क्षेत्र के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा में दूरी एक बड़ी बाधा बनकर उभरी है। कॉलेज खुल जाने से बच्चों की उच्च शिक्षा की राह आसान होगी।
इसी तरह सीमावर्ती पर स्थित पहाड़ो के ऊपर वनों से आच्छादित ग्राम घाटकछार के मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन करने भी याचिका लगाई है।
विधायक के इस पहल को ग्रामीणजनों व क्षेत्रवासियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है

Related News

Related News