Infosys latest news इंफोसिस के अध्यक्ष मोहित जोशी ने 22 साल बाद क्‍यों छोड़ी कंपनी, आइये जानते है ?

Infosys latest news

Infosys latest news इंफोसिस के प्रेसिडेंट का पद से इस्तीफा, 22 साल बाद छोड़ी कंपनी

Infosys latest news नई दिल्ली । दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोहित जोशी इंफोसिस में फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर/लाइफ साइंसेज बिजनेस को देख रहे थे। हालांकि, जोशी ने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। बीते कुछ महीनों में इंफोसिस के मैनेजमेंट में यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है।

Infosys latest news हाल ही में रवि कुमार एस ने इंफोसिस छोडक़र कॉग्निजेंट में सीईओ के रूप में ज्वाइन किया है। रवि कुमार एस ने इंफोसिस में 20 सालों तक कंपनी के प्रेसिडेंट और सीओओ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।

इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंजों के साथ एक नियामक फाइलिंग में बताया कि जोशी 9 जून, 2023 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे। इसके मुताबिक मोहित जोशी का इस्तीफा 11 मार्च, 2023 से प्रभावी है और वह अब छुट्टी पर रहेंगे। कंपनी के साथ उनका आखिरी कार्य दिवस 9 जून, 2023 है। बता दें कि मोहित जोशी साल 2000 में इंफोसिस में शामिल हुए और अलग-अलग स्तरों पर काम किया। वह एजवर्व सिस्टम्स के प्रेसिडेंट भी थे, जहां वे सॉफ्टवेयर वर्टिकल का काम देखते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU