दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंदौर हाई अलर्ट पर: 200 से अधिक स्थानों पर सघन तलाशी

इंदौर। दिल्ली के करोल बाग विस्फोट के बाद इंदौर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश पर देर रात से शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, बड़े मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम स्क्वॉड एवं डॉग स्क्वॉड की टीमों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

शहर के हर कोने में संदिग्ध बैग, लावारिस पार्सल और वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने 200 से अधिक स्थानों पर सर्चिंग की। होटल संचालकों और मकान मालिकों पर सख्ती बढ़ाते हुए 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिन्होंने किरायेदारों या मेहमानों की जानकारी थाने में जमा नहीं कराई थी।

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि हर होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और मकान मालिक को ठहरने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी थाने में देना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा।

पुलिस ने इस संबंध में विशेष सर्कुलर जारी किया है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *