Indore latest news भीषण सडक़ हादसे में दो लोग जिंदा जले

Indore latest news

Indore latest news अनियंत्रित ट्राला व दो ट्रक भिड़े, दो लोग जिंदा जले

Indore latest news इंदौर । धार जिले के धामनोद के गणपति घाट में गत दिवस एक भीषण सडक़ हादसे में एक ट्राला और दो ट्रकों की एक साथ टक्कर हो गई। हादसे के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई और ट्राले के चलाक और परिचालक प्रहलाद और मनोज आग की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

दरअसल, मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-तीन पर एक अनियंत्रित ट्राला दूसरी सडक़ पट्टी पर विपरीत दिशा में आ रहे दो ट्रकों से भिड़ गया। इस दौरान तीनों वाहनों में आग लग गई। मौके पर पहुंचा दमकल दल जब तक आग पर काबू पाता, तब तक ट्राले का चलक और सह चालक बुरी तरह झुलस कर मर चुके थे।

Indore latest news हादसे के दौरान ट्राले में सवार लक्ष्मी नंदावत ने बताया कि घाट से उतार पर ट्राले के ब्रेक फेल हो गए। मृतक चालक के काफी प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देखा मैं ट्रोल से नीचे कूद गया। मेरे पैर में चोट लगी है। इधर स्थानीय सांसद छतर सिंह दरबार ने कहा कि फोरलेन सडक़ के लिए 240 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।

केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उनके संज्ञाान में समस्या लाऊंगा। गणपति घाट सहित यहां 14 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। यहां गत 15 वर्ष में 400 से ज्यादा लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। 21 मई 2019 को यहां निरीखण हुआ था। इसमें सामने आया कि ढलान में ब्रेक फेल होने से गति नियंत्रित नहीं हो पाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU