Madhya Pradesh latest news : जरा सी असावधानी से बुझ गए एक घर के दो चिराग

Madhya Pradesh latest news :

Madhya Pradesh latest news चूल्हे से भडक़ी आग में दो मासूमों की जलकर मौत

Madhya Pradesh latest news दमोह। जिले के चंपत सिमरिया गांव में जरा सी असावधानी से एक घर के दो चिराग बुझ गए। इस गांव में बनी एक झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। समय रहते बाहर नहीं किकाले जाने की वजह से इा आग में दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अपने दोनों बच्चों को खोने वाले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

गांव भर में मातम पसरा है। जिस किसी ने भी इन दर्दनाक मौतों के बारे में सुना, उसकी भी आंखें नम हो गई। झोंपड़ी में खले रहे थे दोनों मासूम: मामला नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत चंपत पिपरिया गांव का है। स्थानीय ग्रामीण भगवान दास रावत और उसकी पत्नी झोंपड़ी बनाकर खेत के पास ही रहते हैं। रोज की तरह गत दिवस घर में बने चूल्हे पर खाना पकाकर दोनों पति-पत्नी खेत में काम करने चले गए।

Madhya Pradesh latest news इस दौरान उनके दोनों बच्चे तीन वर्षीय ऋषिका और दो माह का बाबू झोंपड़ी में ही थे। इसी दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी झोंपड़ी के फूस से जा टकराई। हवा से इस चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। बचाने का मौका नहीं मिला – जब भगवान रावत ने झोंपड़ी में आग लगी देखी तो वह बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ चुके थे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। घास-फूस और लकड़ी से बनी झोंंपड़ी में रुई से बने गद्दे-रजाई और कपड़ों से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी वजह से बच्चों को बचाने का मौका नहीं मिल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही नरसिंहगढ़ चौक्ी से पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अपने अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

 उन्होंने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा। उनके परिजन को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दमोह जिले के असावधानी के कारण आग लगने से बच्चों की मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तेंदूखेड़ा क्षेत्र में भी फसल कटाई के दौरान एक मासूम बच्ची की खेत में बनी झोंपड़ी में आग लगने से मौत हो गई थी। बटियागढ़ में भी ऐसे ही एक मामले में मासूम जिंदा जल गया था। लगातार हो रहे इन हादसों के बाी भी लोक सबक नहीं ले रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU