Indore Breaking मध्‍यप्रदेश के इतिहास में अमर हो गया 10 तारीख

Indore Breaking

Indore Breaking मध्यप्रदेश में 10 तारीख का मतलब बहनों के स्वावलंबन का दिन : शिवराज

 

Indore Breaking इंदौर !  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में 10 तारीख का मतलब बहनों के सम्मान, स्वाभिमान और स्वावलंबन का दिन हो गया है।


CM चौहान यहां सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त भी डाली। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने कन्या पूजन एवं सम्मान के साथ की।
उन्होंने कहा कि उनका संकल्‍प है कि प्रदेश की हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना हो। प्रदेश में 10 तारीख का दिन मध्‍यप्रदेश के इतिहास में अमर हो गया है। 10 तारीख यानी बहनों के सम्‍मान, स्‍वाभिमान और स्‍वावलंबन का दिन।


मुख्यमंत्री  चौहान ने कार्यक्रम के दौरान ‘लाड़ली बहना सेना’ को शपथ भी दिलाई। शपथ में कहा कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम किया जाएगा। महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करेंगे। नशा मुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।


उन्होंने कहा कि अब 21 साल की विवाहित बेटी को भी ये पैसा दिया जाएगा। ट्रैक्टर वाले परिवार की महिलाओं को भी कोई रह गए हैं तो उन्हें भी दिया जाएगा। उसके लिए 25 जुलाई से फिर से आवेदन लिए जाएंगे।

Canada open 2023 : भारतीय शटलर लक्ष्य ने जीता कनाडा ओपन 2023


CM चौहान ने कहा कि हर 10 तारीख को बहनों के खाते में अभी तो एक हजार डलेगा, लेकिन यह एक हजार तक सीमित नहीं रहेगा। इसे बढ़ाते-बढ़ाते पहले साढ़े 1200, फिर 1500, फिर 1750, फिर 2000, उसके बाद 2250, फिर ढाई हजार और उसके बाद 2750 और अंततः तीन हजार रुपए महीना करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU