Dantewada 5500 रुपए की दर से तेंदूपत्ता खरीदने का निर्णय

Dantewada

नितेश मार्क

 

Dantewada हमारी भाजपा सरकार ने प्रति मानक बोरा 5500 रुपए की दर से तेंदूपत्ता खरीदने का निर्णय लिया है – चैतराम अटामी 

 

दंतेवाड़ा /  भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने हीरानार स्थित तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र पहुंचकर संग्राहकों से मुलाकात कर खरीदी के बारे में जानकारी लिया और प्रबंधक व फड़ मुंशी को पेयजल की व्यबस्था खरीदी केंद्र में करने हेतु आग्रह किया |विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि आदिवासी समाज के आजीविका के प्रमुख साधन तेंदूपत्ता,जिसे सब हरा सोना मानते थे, उस हरा सोना को काला सोना बनाने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया था | कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय किया है, लाभांश की करोड़ों की राशि का दुरूपयोग कर तेंदूपत्ता संग्राहकों के आर्थिक अधिकार पर डाका डाला था ।

विधायक अटामी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार थी तब हम 2500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदते थे, परन्तु इसके साथ ही साथ तेंदूपत्ता की क्वालिटी के आधार पर बिक्री होने के बाद 2000 रुपये से लेकर 13000 रुपये तक का प्रति मानक बोरा लाभांश भाजपा सरकार संग्राहक परिवारों को प्रदान करती थी। इसके अलावा संग्राहक परिवार की बहनों को साड़ी, चरणपादुका, पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति, 10 वीं और 12 वीं में अधिक अंक लाने वाले मेघावी छात्रों को पन्द्रह हजार व पच्चीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करते थे। लेकिन उसके बाद कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आने के बाद केवल 4000 रुपये प्रति मानक बोरा दर से तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही थी परन्तु भाजपा सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों व उनके परिवार को प्रदान किये जाने वाले लाभांश व अन्य सुविधाओं को कांग्रेस सरकार बंद कर दी थी । यह सीधे सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिल रहे लाभ की कटौती है।

विधायक अटामी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय तेंदूपत्ता की खरीदी 7 से 10 दिन तक की जाती थी, वही कांग्रेस सरकार ने सिर्फ एक या दो दिन ही खरीदी किया गया । जिसके कारण जहाँ भाजपा की सरकार में साढ़े 17 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी होती थी, वह कांग्रेस सरकार में घटकर 13 लाख मानक बोरा हो गया था । इससे करोड़ों रुपये का नुकसान संग्राहक परिवारों को हो रहा था ।

 

Delhi-NCR दिल्ली के स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी

विधायक अटामी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण में लाभांश की राशि का दुरूपयोग खुलेआम कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन में लाभांश के करोड़ों रुपये का दुरूपयोग करके हर्बल प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कराया है। जबकि पाटन में तेंदूपत्ता का एक भी पत्ता न खरीदा जाता है, न ही बेचा जाता है। बस्तर व सरगुजा में इस राशि का उपयोग किया जाना था अब भाजपा सरकार बनते ही प्रति मानक बोरा 5500 रुपए की दर से तेंदूपत्ता ख़रीदा जा रहा है | इस दौरान जिला महामंत्री संतोष गुप्ता,पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी उपस्थित रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU